10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sports University In Jharkhand : बिहार में खेल विश्वविद्यालय बनाने की तैयारी शुरू, झारखंड में छह साल में भी फाइलों से नहीं निकला खेल विश्वविद्यालय

Sports University In Jharkhand, रांची न्यूज (सुनील कुमार) : झारखंड में पिछले 20 साल में कई योजनाएं बनीं और केवल फाइलों में सिमट कर रह गयी. कई योजनाओं पर काम भी हुआ लेकिन वह भी फाइलों में. इसी तरह यहां के खिलाड़ियों और खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल विश्वविद्यालय बनाने की योजना छह साल पहले बनी थी. जो अभी तक धरातल पर नहीं उतर सकी, जबकि बिहार के राजगीर में खेल विश्वविद्यालय बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है.

Sports University In Jharkhand, रांची न्यूज (सुनील कुमार) : झारखंड में पिछले 20 साल में कई योजनाएं बनीं और केवल फाइलों में सिमट कर रह गयी. कई योजनाओं पर काम भी हुआ लेकिन वह भी फाइलों में. इसी तरह यहां के खिलाड़ियों और खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल विश्वविद्यालय बनाने की योजना छह साल पहले बनी थी. जो अभी तक धरातल पर नहीं उतर सकी, जबकि बिहार के राजगीर में खेल विश्वविद्यालय बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है.

झारखंड सरकार और सीसीएल के बीच वर्ष 2015 में खेल विश्वविद्यालय के लिए एमओयू किया गया था. इसके बाद से यह योजना सिर्फ फाइलों में ही सिमट कर रह गयी है. वहीं दूसरी ओर हमारे पड़ोसी राज्य बिहार के राजगीर में खेल विश्वविद्यालय बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है और वहां की सरकार इस पर तेजी से काम भी कर रही है.

Also Read: झारखंड में शाम 4 बजे से सोमवार सुबह तक Lockdown, रविवार को Complete Lockdown, इन्हें है छूट

सीसीएल के अनुसार रांची के होटवार में 10 एकड़ जमीन पर खेल विश्वविद्यालय बनाया जाना है. इसके रखरखाव और अन्य जिम्मेदारियों में सीसीएल की भागीदारी होगी. योग व फिजिकल एजुकेशन की शिक्षा दी जायेगी. इस खेल विश्वविद्यालय में योग, फिजिकल एजुकेशन, व्यायाम क्रिया, विज्ञान व जीव यांत्रिकी, क्रीड़ा प्रबंधन कौशल एवं क्रीड़ा मनोविज्ञान, समाज विज्ञान, उन्नत क्रीड़ा प्रशिक्षण एवं तकनीकी इत्यादि में उच्च शिक्षा प्रदान की जायेगी. इस विश्वविद्यालय में 50 फीसदी विद्यार्थी झारखंड के होंगे. साथ ही फीस में उन्हें 25 प्रतिशत की छूट दी जायेगी.

Also Read: Tourist Places In Jharkhand : Monsoon की बारिश में खिल उठी दशम फॉल की खूबसूरती, देखिए तस्वीरें

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel