7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोरहाबादी में हुई फायरिंग के बाद रांची प्रशासन सख्त, अब न बाजार लगेगा न ठेले खोमचे, धारा 144 लागू

मोरहाबादी फायरिंग केस के बाद रांची प्रशासन सख्त हो गया है. अब वहां पर ठेला-खोमचा व बाजार हाट लगाने पर रोक रहेगी. पूरे मोरहाबादी मैदान में धारा 144 लागू कर दी गयी है.

रांची : हाई सिक्यूरिटी जोन मोरहाबादी मैदान में गुरुवार को गैंगवार में हुई फायरिंग व हत्या के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाये हैं. अब मोरहाबादी में सब्जी बाजार लगाने और ठेला-खोमचा लगाने पर रोक लगा दी गयी है. पूरे मोरहाबादी मैदान में धारा 144 लागू कर दी गयी है. यहां पर धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली, आमसभा और अनशन करने पर प्रतिबंध लग गया है.

इसे लेकर रांची के अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) उत्कर्ष गुप्ता ने आदेश जारी किया है. इससे पूर्व शुक्रवार को मोरहाबादी सब्जी मंडी और घटनास्थल का मुआयना रांची नगर निगम के आयुक्त मुकेश कुमार और रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने किया था.

करीब एक हजार दुकानों पर पड़ेगा असर :

मोरहाबादी क्षेत्र में राजकीय अतिथिशाला से लेकर टीआरआइ और सब्जी बाजार में करीब एक हजार दुकानें सड़क किनारे लगायी जाती हैं. प्रशासन के नये आदेश का सीधा असर इन दुकानदारों पर पड़ेगा. इनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने की बात प्रशासन की ओर से नहीं कही गयी है.

आदेश के महत्वपूर्ण बिंदु

मोरहाबादी मैदान क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एक जगह जमा होने या चलने पर रोक रहेगी. सरकारी कर्मियों, मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर व गुरुद्वारा जानेवालों व अंतिम संस्कार में शामिल होने पर आदेश प्रभावी नहीं होगा.

मोरहाबादी मैदान में अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, रायफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बम, बारूद आदि लेकर निकलने या चलने पर रोक रहेगी, लेकिन सरकारी अधिकारियों और कर्मियों को इससे छूट होगी.

हरवे-हथियार जैसे लाठी, डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा, भाला लेकर भी मोरहाबादी मैदान में निकलने पर रोक लगायी गयी है.

मोरहाबादी में ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार सिर्फ सरकारी कर्मी कर सकेंगे, बाकियों के इस्तेमाल पर रोक.

जहानाबाद व रांची समेत कई जगहों पर छापेमारी दस से हो रही पूछताछ

रांची. मोरहाबादी हाई सिक्यूरिटी जोन फायरिंग केस में पुलिस ने शुक्रवार को रांची और जहानाबाद में छापेमारी की. रांची पुलिस ने फिलहाल विपिन सहित दस और संदिग्धों को विभिन्न स्थानों से हिरासत में लिया है. घटना के बाद जिन पांच लोगों की तस्वीर सामने आयी थी, पुलिस उनकी भी पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस शुक्रवार को दूसरे दिन भी जांच में जुटी रही. पुिलस मामले से जुड़े हर िबंदु की गहराई से छानबीन कर रही है. इसके लिए पांच अलग-अलग टीम गठित की गयी है. मुख्य आरोपी में से एक राजू चोटी को घटना के दिन गुरुवार की रात में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

फरार मिला शूटर :

एक शूटर की पहचान सोनू शर्मा के रूप में हुई है. सोनू शर्मा राजधानी के चर्चित अपराधी लव-कुश शर्मा के रिश्ते का भाई है. इसके बाद पुलिस ने लव-कुश के जहानाबाद स्थित घर पर भी छापेमारी की़, लेकिन वह अपना मोबाइल बंद कर अपने घर से फरार है.

प्राथमिकी दर्ज :

घटना को लेकर लालपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ प्राथमिकी शुभम विश्वकर्मा ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज करायी है. इसमें अपराधी लवकुश शर्मा, सोनू शर्मा, राजू चोटी, बिट्टू खान व अजय सिंह के नाम शामिल है. पुलिस ने राजू लामा के पास से पिस्टल बरामद की थी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel