10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में फोरलेन सड़क योजना पर उठ रहे सवाल पर सीएम ने लिया संज्ञान, राजधानी के इन दो सड़कों को सुधारने का दिया निर्देश

उन्होंने पाया कि दोनों सड़कों पर उतार-चढ़ाव है. यानी गाड़ियां सड़क पकड़ कर नहीं चल रही हैं, बल्कि उतार-चढ़ाव होने की वजह से गाड़ियों में जर्क हो रहा है. मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया है कि इसके लिए एनएचएआइ को पत्र लिखा जाये, ताकि सड़क की स्थिति सुधारी जा सके. वहीं, एनएचएआइ के साथ अलग से बैठक करने को भी कहा है. मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से नेतरहाट गये थे. इस क्रम में इन सड़कों से उनका आना-जाना हुआ. इस क्रम में उन्होंने सड़क की क्वालिटी की बात उठायी थी. बाद में उन्होंने इस पर निर्देश दिया है.

jharkhand news, hemant soren news in hindi, four lane highway status in ranchi रांची : राजधानी में बने दो महत्वपूर्ण फोरलेन सड़क योजना की क्वालिटी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. उसकी राइडिंग क्वालिटी को बेहतर नहीं माना जा रहा है. दोनों सड़कें एनएच-23 और एनएच-75 पर बनी हैं. रांची से बेड़ो और रांची से बिजुपाड़ा होते हुए कुड़ू तक इन सड़कों को फोरलेन किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों सड़कों की स्थिति सुधारने को कहा है.

उन्होंने पाया कि दोनों सड़कों पर उतार-चढ़ाव है. यानी गाड़ियां सड़क पकड़ कर नहीं चल रही हैं, बल्कि उतार-चढ़ाव होने की वजह से गाड़ियों में जर्क हो रहा है. मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया है कि इसके लिए एनएचएआइ को पत्र लिखा जाये, ताकि सड़क की स्थिति सुधारी जा सके. वहीं, एनएचएआइ के साथ अलग से बैठक करने को भी कहा है. मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से नेतरहाट गये थे. इस क्रम में इन सड़कों से उनका आना-जाना हुआ. इस क्रम में उन्होंने सड़क की क्वालिटी की बात उठायी थी. बाद में उन्होंने इस पर निर्देश दिया है. रांची में फोरलेन सड़क योजना पर उठ रहे सवाल से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

जानकारी के मुताबिक, दोनों सड़कें एनएचएआइ ने एजेंसियों के माध्यम से बनवायी है. एनएच-23 पर पिस्का मोड़ से पलमा (बेड़ो) तक फोरलेन का काम कराया गया है. 26 किमी सड़क योजना के लिए करीब 165 करोड़ रुपये का टेंडर हुआ था. इसका काम मेसर्स रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन को दिया गया था. यह अभी पूर्ण नहीं हुआ है. नगड़ी और कुरगी के पास अब भी काम बचा हुआ है.

नगड़ी के पास काम चल रहा है. वहीं, एनएच-75 पर रांची से कुड़ू तक 34 किमी सड़क का निर्माण कराया गया है. इसे दो पार्ट में रांची से बिजुपाड़ा और बिजुपाड़ा से कुड़ू तक बनाया गया है. इसके लिए 239 करोड़ रुपये का टेंडर निकाला गया था. इसका काम लगभग पूरा हो गया है. रांची से बिजुपाड़ा पार्ट का काम भारत वाणिज्यिक इस्टर्न प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था. बिजुपाड़ा से कुड़ू का काम जिस एजेंसी को मिला था, उसने काम छोड़ दिया था. बाद में उसे दूसरी एजेंसी के माध्यम से कराया गया था.

मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया है कि एनएचएआइ को पत्र लिख कर बतायें स्थिति

सड़क में सुधार के लिए एनएचएआइ के साथ बैठक करने को भी कहा गया

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel