मुख्य बातें
Jharkhand Budget Session 2021 Live : झारखंड सरकार ने बुधवार (3 मार्च, 2021) को वित्तीय वर्ष 2021- 22 का बजट पेश किया. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने 91,270 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. वहीं, सदन में विपक्ष का विरोध प्रदर्शन भी जारी रहा. मंगलवार को बजट सत्र के दौरान सदन से बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि इस बार का बजट बहुत मेहनत और सोच-विचार के साथ तैयार किया गया है. वहीं, भाजपा ने आरोप लगाया है कि सराकर ने बिना किसी की राय लिए बजट तैयार की है. बजट से संबंधित सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे साथ बनें रहें.
