मुख्य बातें
Covid19 Lockdown Jharkhand LIVE: रांची : झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पलामू में 5 नये मरीजों में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, तो राजधानी रांची में 8 लोगों को रिम्स से छुट्टी देने की तैयारी चल रही है. इन लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. गुरुवार को पलामू में पांच लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये. ये सभी छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर स्थित कोरिया के क्वारेंटाइन सेंटर से भागकर पलामू आ गये थे. प्रशासन को सूचना मिली, तो सभी को तुबंगाडा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया. एक महिला समेत संक्रमित पाये गये सभी 5 लोगों में दो की उम्र 21 वर्ष है, तो दो की उम्र 23 वर्ष. संक्रमित पायी गयी महिला की उम्र 30 वर्ष बतायी जाती है. दो पुरुष पलामू के मनातू गांव के और दो नौडीहा के हैं. महिला मरीज पाटन प्रखंड के टुईयां गांव की रहने वाली है. ये सभी लोग नागपुर में मजदूरी करने वाले ये लोग वहां से पैदल झारखंड आ रहे थे. छत्तीसगढ़ में इन्हें रोककर क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. लेकिन, ये लोग यहां से भागकर पलामू आ गये. 25 अप्रैल को पलामू में 3 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये थे. ये तीनों अब ठीक हो रहे हैं. इनकी दो रिपोर्ट निगेटिव आयी है. राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 132 हो गयी है.
