मुख्य बातें
Coronavirus Lockdown Jharkhand Update LIVE: वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जिंदगी की जंग जीतने के लिए आम लोगों से अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है. इस दौरान लोगों से लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है. इसके बावजूद लॉकडाउन के पालन को लेकर लोग लापरवाह दिख रहे हैं. बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. शासन-प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. यही वजह है कि झारखंड में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करना लोगों को भारी पड़ रहा है. पुलिस ने सख्ती बरतते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. राज्य में अब तक 828 प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जबकि पुलिस ने अब तक 1,634 लोगों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं पुलिस लॉकडाउन के दौरान अफवाह और घृणा फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रख रही है. इस मामले में अब तक राज्यभर से 89 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है.
