मुख्य बातें
one dead in gumla district of jharkhand as villagers beat youths after rumors of spreading covid19 रांची : झारखंड में कोरोना वायरस से चार लोगों के संक्रमित होने और उनमें से तीन के तबलीगी जमात से संबंध का पता चलने के बाद राज्य के गुमला जिला में अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी. 5 युवकों की जमकर पिटाई हो गयी. इसके बाद सिसई प्रखंड को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. सिसई, डुमरी समेत जिला के सभी इलाकों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. देर रात सिसई में बीएसएफ की टीम को तैनात करना पड़ा. रांची में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी.
