मुख्य बातें
Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: protest of quarantine centre in hajj house ट्रांसपोर्टर तोड़ रहे लॉकडाउन, प्रशासन की आंखें बंद रांची : झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि थर्ड स्टेज की भी तैयारी करके रखें. इस बीच, कडरू स्थित हज हाउस में कोरोना सेंटर बनाये जाने का विरोध शुरू हो गया. लोग धरना पर बैठ गये. शुक्रवार की रात को विवाद बढ़ा, तो पुलिस फोर्स उतारनी पड़ी. एसडीएम सहित अन्य अधिकारी हज हाउस पहुंचे और विरोध कर रहे लोगों को शांत कराया. उधर, लॉकडाउन का भी सख्ती से पालन कराया जा रहा है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में तीन लोगों को नामजद किया गया है और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अरगोड़ा थाना में भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
