मुख्य बातें
Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: रांची : झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. सरकार इस वायरस को फैलने से रोकने की जितनी कोशिश कर रही है, कुछ लोग उन कोशिशों को विफल करने में लगे हैं. कुछ पुलिसकर्मी भी इस दौरान अपनी ड्यूटी नहीं निभा रहे हैं. इसलिए एसएसपी ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पिछले दिनों कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बन चुके हिंदपीढ़ी से 7 लोग लोहरदगा चले गये थे. इस मामले में एसएसपी ने तीन दारोगा को सस्पेंड कर दिया है और 4 थाना प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इन पुलिसकर्मियों ने रांची से लोहरदगा जाने वाले हिंदपीढ़ी के लोगों को रोका नहीं था. बिना जांच उन्हें जाने दिया. ज्ञात हो कि झारखंड के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी को प्रशासन ने सील कर रखा है. इसके बावजूद यहां से लोग अन्य जिलों में पहुंच रहे हैं, इससे प्रशासन चिंतित है. ज्ञात हो कि 31 मार्च, 2020 से 18 अप्रैल, 2020 के बीच प्रदेश में 35 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से कम से कम 29 तबलीगी जमात से जुड़े हैं. रांची में कुल 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सिर्फ हिंदपीढ़ी में इस जानलेवा वायरस से 18 लोग संक्रमित हैं. रांची में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक हिंदपीढ़ी का रहने वाला था.
