13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : झारखंड में 142 कोरोना पॉजिटिव मिले, लोहरदगा में भाजपा नेता सहित 7 में कोरोना की पुष्टि

Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : झारखंड में शनिवार (11 जुलाई, 2020) को रात 8 बजे 142 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 3660 हो गयी है. रांची के गुरुनानक अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खबर मिली कि यहां इलाज करा रहे दो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. इतना सुनते ही सभी कर्मचारी अस्पताल से बाहर आ गये. बताया जा रहा है कि मरीज का इलाज यहीं होगा, यह सुनकर अस्पताल के कर्मचारी उत्तेजित हो गये. इन लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. रांची के कांके रोड स्थित लेक एवेन्यू अपार्टमेंट में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. कांके रोड स्थित रिलायंस मार्ट गली के इस अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है. राजधानी रांची में कोरोना के पहले हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी क्षेत्र के थाना प्रभारी में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. जैसे ही पता चला कि थाना प्रभारी कोरोना पॉजिटिव हैं, उन्हें कोविड19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. थाना प्रभारी 16 अप्रैल से हिंदपीढ़ी थाना में तैनात थे. हिंदपीढ़ी में जब बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे, उसी दौरान उनकी पोस्टिंग वहां हुई थी. अब तक हिंदपीढ़ी थाना के 13 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. झारखंड में पिछले 24 घंटे में 156 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3518 हो गयी है. राज्यभर में अब तक 2224 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके हैं. इसके साथ ही अब तक कोरोना से 23 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 1271 एक्टिव मामले हैं. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

मुख्य बातें

Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : झारखंड में शनिवार (11 जुलाई, 2020) को रात 8 बजे 142 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 3660 हो गयी है. रांची के गुरुनानक अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खबर मिली कि यहां इलाज करा रहे दो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. इतना सुनते ही सभी कर्मचारी अस्पताल से बाहर आ गये. बताया जा रहा है कि मरीज का इलाज यहीं होगा, यह सुनकर अस्पताल के कर्मचारी उत्तेजित हो गये. इन लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. रांची के कांके रोड स्थित लेक एवेन्यू अपार्टमेंट में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. कांके रोड स्थित रिलायंस मार्ट गली के इस अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है. राजधानी रांची में कोरोना के पहले हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी क्षेत्र के थाना प्रभारी में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. जैसे ही पता चला कि थाना प्रभारी कोरोना पॉजिटिव हैं, उन्हें कोविड19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. थाना प्रभारी 16 अप्रैल से हिंदपीढ़ी थाना में तैनात थे. हिंदपीढ़ी में जब बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे, उसी दौरान उनकी पोस्टिंग वहां हुई थी. अब तक हिंदपीढ़ी थाना के 13 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. झारखंड में पिछले 24 घंटे में 156 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3518 हो गयी है. राज्यभर में अब तक 2224 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके हैं. इसके साथ ही अब तक कोरोना से 23 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 1271 एक्टिव मामले हैं. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ…

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel