23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Vaccination In Jharkhand : रांची में 18 प्लस वैक्सीनेशन के लिए आज करें SLOT बुक, 29 व 30 मई के लिए ऐसे बुक करें SLOT, ये है समय

Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : रांची जिले में 18-45 वर्ष के आयु वर्ग के लिए विभिन्न केंद्रों पर टीकाकरण जारी है. इन केंद्रों में रजिस्ट्रेशन के बाद SLOT बुक करा चुके लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. आप भी टीकाकरण कराना चाहते हैं, तो आज अपना स्लॉट बुक करा सकते हैं. 29 और 30 मई तक के लिए स्लॉट पब्लिश किया जायेगा.

Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : रांची जिले में 18-45 वर्ष के आयु वर्ग के लिए विभिन्न केंद्रों पर टीकाकरण जारी है. इन केंद्रों में रजिस्ट्रेशन के बाद SLOT बुक करा चुके लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. आप भी टीकाकरण कराना चाहते हैं, तो आज अपना स्लॉट बुक करा सकते हैं. 29 और 30 मई तक के लिए स्लॉट पब्लिश किया जायेगा.

रांची में 18 प्लस वैक्सीनेशन जारी है. इसके तहत रांचीवासी आज 28 मई को स्लॉट बुक कर सकते हैं. दो दिनों यानी 29 और 30 मई तक के लिए SLOT पब्लिश किया जायेगा. इसमें जिले के अलग-अलग टीकाकरण केन्द्रों के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है. बुकिंग के समय लाभुक अपनी सुविधानुसार केंद्र और टाइम स्लॉट का चयन कर सकते हैं.

Also Read: Jharkhand Weather, Yaas Cyclone LIVE Update : चक्रवाती तूफान यास की बारिश का असर, नदियों का जलस्तर बढ़ा, रांची जिले में पुल क्षतिग्रस्त

18 प्लस टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद ही स्लॉट बुक होगा. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से CoWIN एप डाउनलोड कर या http://selfregistration.cowin.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन कर SLOT बुक किया जा सकता है. स्लॉट बुक करने के बाद केंद्र पर निर्धारित समय पर पहुंचकर वैक्सीन ली जा सकती है. आपको बता दें कि जिस टीकाकरण केंद्र में स्लॉट बुक किया गया है. वैक्सीनेशन की सुविधा वहीं उपलब्ध होगी. दूसरे केंद्र पर टीकाकरण नहीं करा सकेंगे.

Also Read: Upcoming Cyclone In Jharkhand 2021 : यास के बाद गुलाब तूफान की है बारी, पाकिस्तान ने किया है नामकरण, इतने किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel