20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बनेगी कोऑर्डिनेशन कमेटी, 4 नये थाने का होगा निर्माण

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनाने को लेकर लांग व शॉर्ट टर्म प्लान बनाये गये हैं. इस पर काम चल रहा है. इसे और बेहतर बनाने के लिए जल्द ही कोऑर्डिनेशन कमेटी बनायी जायेगी. इसमें झारखंड चेंबर के प्रतिनिधि के साथ-साथ नगर निगम व ट्रैफिक को भी शामिल किया जायेगा.

रांची. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनाने को लेकर लांग व शॉर्ट टर्म प्लान बनाये गये हैं. इस पर काम चल रहा है. इसे और बेहतर बनाने के लिए जल्द ही कोऑर्डिनेशन कमेटी बनायी जायेगी. इसमें झारखंड चेंबर के प्रतिनिधि के साथ-साथ नगर निगम व ट्रैफिक को भी शामिल किया जायेगा. उक्त बातें ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमां ने कही. वे शनिवार को चेंबर भवन झारखंड चेंबर के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे.

चार नये ट्रैफिक थाना का होगा निर्माण

ट्रैफिक एसपी ने कहा कि कमेटी में प्रतिनिधियों को शामिल करने से समस्याओं की जमीनी हकीकत के बारे में पता चल पायेगा. मेन रोड, अपर बाजार सहित अन्य इलाकों में जाम की समस्या को लेकर ट्रैफिक प्लान पर काम किया जायेगा. रांची में चार नये ट्रैफिक थाना का निर्माण जल्द किया जायेगा. सोमवार को अपर बाजार का निरीक्षण कर पार्किंग व्यवस्था के बारे में जानकारी ली जायेगी. उन्होंने लोगों से 2019 के पहले के वाहनों में हाई सिक्याेरिटी नंबर प्लेट लगाने की अपील की.

प्रशासन के साथ हम सबकी जिम्मेवारी

चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखना केवल प्रशासन की नहीं, हम सबकी जिम्मेवारी है. ट्रैफिक उप समिति के चेयरमैन मुकेश पांडेय ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए जरूरी है कि लोग नियमों का पालन करें.

यातायात व्यवस्था सुधारने सड़क पर उतरे ट्रैफिक एसपी

राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए इन दिनों ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमां सड़क पर उतर कर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का निर्देश दे रहे हैं. शनिवार को भी ट्रैफिक एसपी ने अपनी गाड़ी अचानक अलबर्ट एक्का चौक के समीप रोक दी और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में जुट गये. सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी गाड़ियों को ह्वाइट लाइन के अंदर लगवाया. लालपुर और कांटाटोली चौक के पास भी ट्रैफिक दुरुस्त करने में जुटे रहे. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

चेंबर ने दिये कई सुझाव

बैठक में झारखंड चेंबर ने कई सुझाव दिये. इनमें शहर के मुख्य चौराहों पर येलो लाइन मार्क कर नो पार्किंग जोन चिह्नित करने, रफ ड्राइविंग रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने, ऑटो रिक्शा को चौराहों पर रोकने पर प्रतिबंध लगाने, ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष उड़न दस्ता का प्रावधान करने, हैवी ट्रैफिक क्षेत्रों में सुचारु ट्रैफिक के लिए विशेष पदाधिकारी की नियुक्ति, ऑटो रिक्शा स्टैंड चिह्नित करने, ट्रैफिक जाम की सूचना देने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप का गठन करना शामिल है. बैठक में चेंबर महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन, आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, रोहित पोद्दार, शैलेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष ललित केडिया, अनीश सर्राफ, शशांक भारद्वाज आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel