13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC टॉपर टीना डाबी से शादी टूटने के बाद अब अपने घर कश्मीर लौटेंगे IAS अतहर आमिर, केंद्र ने आवेदन को दी हरी झंडी

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)-2015 की टॉपर टीना डाबी और दूसरे नंबर पर आए जम्मू कश्मीर के अतहर आमिर की शादी काफी चर्चित रही. हालांकि यह शादी अधिक समय तक टिक नहीं सकी और अब दोनों अलग हो गए हैं. अदालत में तलाक की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच अतहर आमिर को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अपने गृह प्रदेश जम्मू-कश्मीर जाने की अनुमति मिल गई है. जिसके बाद अब वो अपने गृह प्रदेश में लौट सकेंगे.

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)-2015 की टॉपर टीना डाबी और दूसरे नंबर पर आए जम्मू कश्मीर के अतहर आमिर की शादी काफी चर्चित रही. हालांकि यह शादी अधिक समय तक टिक नहीं सकी और अब दोनों अलग हो गए हैं. अदालत में तलाक की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच अतहर आमिर को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अपने गृह प्रदेश जम्मू-कश्मीर जाने की अनुमति मिल गई है. जिसके बाद अब वो अपने गृह प्रदेश में लौट सकेंगे.

अतहर आमिर जयपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर तैनात हैं. वर्ष 2015 यूपीएससी की परीक्षा में अतहर ने दूसरा रैंक हासिल किया था. वहीं उनकी शादी इसी बैच की टॉपर रही टीना डाबी से हुइ थी, जो बेहद चर्चे में रही थी. दोनों ने साल, 2018 में विवाह किया था और दोनों को राजस्थान कैडर ही मिला था. अतहर पिछले साल भीलवाड़ा में उपखंड अधिकारी पद पर तैनात थे और दोनों के बीच परिवारिक कलह शुरू हो गया था. जिसके बाद नवंबर, 2020 को पारिवारिक न्यायालय में तलाक की अर्जी पेश की थी. IAS अतहर आमिर से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

अतहर ने अपने गृह प्रदेश में तैनात किए जाने के लिए आवेदन दिया था. केंद्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण मंत्रालय ने अतहर आमिर के प्रतिनियुक्ति पर जाने के इस आवेदन पर हरी झंडी दे दी है. जिसके बाद अब राजस्थान सरकार उन्हें रिलिव करेगी. बता दें कि टीना डाबी वर्तमान में शासन सचिवालय में वित्त विभाग मे संयुक्त शासन सचिव पद पर तैनात हैं.

Also Read: Uttarakhand Disaster : ग्लेशियर टूटना नहीं, ये है उत्तराखंड में भीषण तबाही की वजह

गौरतलब है कि 2015 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) परीक्षा में टीना डाबी ने टॉप किया वहीं कश्मीर के अतहर आमिर ने सेकेंड रैंक हासिल किया था. परीक्षा में सफल होने के बाद दोनों नार्थ ब्लॉक में पर्सनल और ट्रेनिंग विभाग के सम्मान समारोह में मिले. बताया जाता है कि पहली मुलाकात में ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने जिंदगी साथ निभाने का फैसला कर लिया था और शादी कर ली थी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel