IN PICS :दक्षिण अफ्रीका से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार टीम इंडिया
Dharamshala: Indian cricket team players during a practice session ahead of the first ODI against South Africa, in Dharamshala, Wednesday, March 11, 2020. (PTI Photo/Atul Yadav)(PTI11-03-2020_000055A)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार से धर्मशाला में 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज शुरू होने जा रही है
In pics :दक्षिण अफ्रीका से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार टीम इंडिया 5In pics :दक्षिण अफ्रीका से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार टीम इंडिया 6In pics :दक्षिण अफ्रीका से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार टीम इंडिया 7In pics :दक्षिण अफ्रीका से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार टीम इंडिया 8
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.