21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ramayana: सनी देओल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट! तारा सिंह के बाद अब ‘रामायण’ में निभाएंगे ये किरदार

Ramayana: इन दिनों नितेश तिवारी की फिल्म रामायण चर्चे में है. कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर राम के रूप में, साई पल्लवी सीता के रूप में और यश रावण के रूप में हैं. अब इसपर अपडेट आया है कि सनी देओल इसमें 'हनुमान' बनेंगे.

Undefined
Ramayana: सनी देओल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट! तारा सिंह के बाद अब 'रामायण' में निभाएंगे ये किरदार 11

नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में सनी देओल की एंट्री हो सकती है. फिल्म में हनुमान की भूमिका निभाने के लिए सनी से संपर्क किया गया है. हालांकि अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्टों से पता चलता है कि एक्टर ने यह भूमिका निभाने में रुचि दिखाई है.

Undefined
Ramayana: सनी देओल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट! तारा सिंह के बाद अब 'रामायण' में निभाएंगे ये किरदार 12

एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, हनुमान ताकत के प्रतीक हैं और भारतीय फिल्म उद्योग में बजरंगबली के प्रतीक को सही ठहराने के लिए सनी देओल से बेहतर कोई नहीं है.

Undefined
Ramayana: सनी देओल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट! तारा सिंह के बाद अब 'रामायण' में निभाएंगे ये किरदार 13

सूत्र ने कहा कि, सनी देओल ने नितेश तिवारी के रामायण प्रस्तुतिकरण का हिस्सा बनने में रुचि दिखाई है और वह भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए भी उत्साहित हैं. हालांकि, यह अभी भी चर्चा का प्रारंभिक चरण है.

Undefined
Ramayana: सनी देओल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट! तारा सिंह के बाद अब 'रामायण' में निभाएंगे ये किरदार 14

जबकि सनी ने पहले कभी भी हनुमान जैसे पौराणिक चरित्र नहीं निभाया है. ऐसे में अगर सबकुछ ठीक रहा और एक्टर ने फिल्म के लिए हामी भरी तो, उनके फैंस उन्हें एकदम नये रोल और अंदाज में देख पाएंगे.

Undefined
Ramayana: सनी देओल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट! तारा सिंह के बाद अब 'रामायण' में निभाएंगे ये किरदार 15

इस साल अगस्त में सीक्वल गदर 2 की सफलता की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनिल ने कहा, “गदर क्या थी? पहला गदर रामायण था. राम जी सीता को वापस लाने के लिए लंका जाते हैं. मुझे लगा कि यह रामायण है, यह फ्लॉप नहीं होगी क्योंकि यह लोगों के दिलों में बसती है.’

Undefined
Ramayana: सनी देओल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट! तारा सिंह के बाद अब 'रामायण' में निभाएंगे ये किरदार 16

अनिल शर्मा ने आगे कहा था, दूसरे की कहानी थी महाभारत. अगर अभिमन्यु चक्रव्यूह में फंस जाए तो उसे बचाने के लिए खुद अर्जुन आ जाएं तो क्या होगा? उस कहानी को कोई भी विफल नहीं कर सकता था क्योंकि वह लोगों के दिलों में भी बसती है.

Undefined
Ramayana: सनी देओल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट! तारा सिंह के बाद अब 'रामायण' में निभाएंगे ये किरदार 17

गदर 2 में सनी देओल ने तारा सिंह का रोल प्ले किया था. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. गदर: एक प्रेम कथा (2001) का यह सीक्वल दो दशक बाद आया है.

Undefined
Ramayana: सनी देओल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट! तारा सिंह के बाद अब 'रामायण' में निभाएंगे ये किरदार 18

इस पीरियड हिंदी फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल ने तारा सिंह और सकीना की अपनी भूमिकाएं दोहराईं. निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म अब 6 अक्टूबर को जी5 पर स्ट्रीम हो रही है.

Undefined
Ramayana: सनी देओल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट! तारा सिंह के बाद अब 'रामायण' में निभाएंगे ये किरदार 19

सनी देओल, आमिर खान की फिल्म लाहौर, 1947 में नजर आएंगे. इसमें आमिर कैमियो रोल निभाएंगे. लाहौर, 1947 का निर्देशन राजकुमार संतोषी करेंगे.

Undefined
Ramayana: सनी देओल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट! तारा सिंह के बाद अब 'रामायण' में निभाएंगे ये किरदार 20

घायल, दामिनी और घातक के बाद निर्देशक राजकुमार संतोषी के साथ सनी का यह चौथा सहयोग होगा. बता दें कि ये सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी.

Also Read: Salman Khan Bigg Boss 17 Fees: बिग बॉस 17 के लिए सलमान ने तोड़े फीस के सारे रिकॉर्ड, घर ले जा रहे इतने करोड़!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें