27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Photos: झारखंड में 3469 युवा बने शिक्षक, सीएम हेमंत बोले- बच्चों के भविष्य को निखारने में लगी है सरकार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को 3469 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य को लेकर राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है. निजी स्कूलों की तर्ज पर उत्कृष्ट विद्यालयों में पढ़ाई की व्यवस्था हो रही है.

Undefined
Photos: झारखंड में 3469 युवा बने शिक्षक, सीएम हेमंत बोले- बच्चों के भविष्य को निखारने में लगी है सरकार 15
मुख्यमंत्री ने एक साथ 3469 शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र

रांची, आदित्य कुमार : झारखंड में शिक्षकों की कमी अब दूर हो गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक साथ 3469 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सौंपा. नियुक्ति पत्र पाने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे. नवनियुक्त शिक्षक क्षेत्र के स्कूली बच्चों को उनके क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई भी कराएंगे. सभी शिक्षकों को राज्य के सभी स्कूलों में नियुक्त कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने सांकेतिक तौर पर 24 नवनियुक्त शिक्षकों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कैसे और बेहतर करे, इसपर लगातार काम कर रही है.

Undefined
Photos: झारखंड में 3469 युवा बने शिक्षक, सीएम हेमंत बोले- बच्चों के भविष्य को निखारने में लगी है सरकार 16
बच्चों के भविष्य को बेहतर करने का हो रहा प्रयास

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कई आम ऐसे होते हैं जो काफी महत्व के होते हैं. शिक्षक भगवान की भूमिका में होते हैं. बच्चों के भविष्य को बेहतर करने का काम करते हैं. कहा कि अलग राज्य की स्थापना के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी गई. यहां के आदिवासी-मूलवासी ने एक सपना देखा था जो अब पूरा हो रहा है. राज्य गठन के 23 वर्षों बाद भी झारखंड देश का सबसे पिछड़ा राज्य है.

Undefined
Photos: झारखंड में 3469 युवा बने शिक्षक, सीएम हेमंत बोले- बच्चों के भविष्य को निखारने में लगी है सरकार 17
आर्थिक और सामाजिक रूप से विकसित हो रहा झारखंड

उन्होंने कहा कि यह राज्य खनिज संपदा से भरपूर है. यहां के खनिज से देश रोशन हो रहा है. बड़ी-बड़ी कंपनियां संचालित हो रही है, लेकिन यह राज्य पिछड़ा है. झारखंड को मजदूरों का राज्य भी कहा जाता है, लेकिन अब दिन बदल रहे हैं. हम आर्थिक और सामाजिक रूप से विकसित करने का काम कर रहे हैं.

Undefined
Photos: झारखंड में 3469 युवा बने शिक्षक, सीएम हेमंत बोले- बच्चों के भविष्य को निखारने में लगी है सरकार 18
कोरोना के बाद राज्य में ईडी और सीबीआई की एंट्री हुई

मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे ही हमारी सरकार बनी दो साल हम कोरोना की चपेट में आ गये. दो साल लोगों को बचाने में लगे रहे. इसके बाद थोड़ा कुछ काम शुरू हुआ ही था कि ED और CBI की एंट्री हो गई. देश में क्या चल रहा है सभी को मालूम है. इसके बावजूद हम राज्यवासियों की सेवा में लगे हैं.

Undefined
Photos: झारखंड में 3469 युवा बने शिक्षक, सीएम हेमंत बोले- बच्चों के भविष्य को निखारने में लगी है सरकार 19
गरीब परिवार से युवा बन रहे अधिकारी

उन्होंने कहा कि इससे पहले जब जेपीएससी पास अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र दिया गया. उस समय ऐसे लोग बीडीओ, सीओ और कलेक्टर बने. कहा कि जिनके घर बीपीएल के जरिए चूल्हा चलता था, अब उस परिवार के बच्चे अधिकारी बनकर क्षेत्र के गरीब लोगों की सेवा कर रहे हैं. कहा कि सिर्फ सरकारी नहीं, बल्कि निजी क्षेत्र में भी सरकार अब लोगों को नौकरी लगा रही है. नौकरी लगने के बाद उनका पूरा डाटा सरकार के पास उपलब्ध है.

Undefined
Photos: झारखंड में 3469 युवा बने शिक्षक, सीएम हेमंत बोले- बच्चों के भविष्य को निखारने में लगी है सरकार 20
20 मई से असिस्टेंट इंजीनियर्स की पोस्टिंग की प्रक्रिया होगी शुरू

मुख्यमंत्री ने सभी असिस्टेंट इंजीनियर्स को आश्वस्त किया कि शनिवार 20 मई, 2023 से उनकी पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उनका इंतजार अब खत्म हो गया है. कहा कि झारखंड के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के बारे में भी जानेंगे. उन्हें देश-दुनिया में क्या हो रहा है उसके बारे में जानकारी जरूरी है. आने वाले दिनों में झारखंड की शिक्षा व्यवस्था देश के सबसे अव्वल स्थान पर लाने का काम करेंगे.

Undefined
Photos: झारखंड में 3469 युवा बने शिक्षक, सीएम हेमंत बोले- बच्चों के भविष्य को निखारने में लगी है सरकार 21
राज्य में 5000 उत्कृष्ट विद्यालयों में पढ़ेंगे बच्चे

उन्होंने कहा कि जिस तरह से पहले स्कूल में दो कमरे होते थे. उस दो कमरे में सभी विषयों को एक या दो शिक्षक ही पढ़ाते थे. ऐसी शिक्षा व्यवस्था की वजह से राज्य पिछड़ेपन का शिकार है. लेकिन, अब राज्य की शिक्षा व्यवस्था में नये आयाम जुड़ रहे हैं. इसी कड़ी में पहले चरण में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों की शुरुआत की गई. जल्द ही राज्य में 5000 उत्कृष्ट विद्यालयों में बच्चे पढ़ेंगे. सभी स्कूलों को उत्कृष्ट बनाने का काम किया जाएगा.

Undefined
Photos: झारखंड में 3469 युवा बने शिक्षक, सीएम हेमंत बोले- बच्चों के भविष्य को निखारने में लगी है सरकार 22
पैसे के अभाव में कोई बच्चा शिक्षा से नहीं रहेगा वंचित

मुख्यमंत्री ने कहा कि पैसे के अभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा. चाहे उसे बाहर निजी संस्थानों में शिक्षा हासिल करने की जरूरत होगी, तो उसे भी पूरा करने का काम सरकार कर रही है. झारखंड के बच्चों को विदेश में पढ़ने के लिए पूरा खर्च सरकार उठा रही है.

Undefined
Photos: झारखंड में 3469 युवा बने शिक्षक, सीएम हेमंत बोले- बच्चों के भविष्य को निखारने में लगी है सरकार 23
युवाओं को नियुक्त पत्र देने का सिलसिला जारी रहेगा : आलमगीर आलम

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक की भूमिका समाज में अहम होती है. हेमंत सरकार के कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है. माता-पिता के बाद अगर किसी को सबसे ऊपर दर्जा दिया जाता है, तो वह शिक्षक है. हमारी सरकार लगातार सभी नियुक्ति को पूरी करने में लगी है. यह सिलसिला अब रुकने वाला नहीं है. झारखंड की तरक्की के लिए हेमंत सरकार काम कर रही है. अन्य अभ्यर्थियों को भी जल्द नियुक्ति पत्र मिलेंगे.

Undefined
Photos: झारखंड में 3469 युवा बने शिक्षक, सीएम हेमंत बोले- बच्चों के भविष्य को निखारने में लगी है सरकार 24
आने वाले दिनों में झारखंड की बदलेगी तस्वीर : सत्यानंद भोक्ता

श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. एक साथ 3469 लोगों को नियुक्ति दिया गया. हमारी सरकार राज्य में आने वाले दिनों में बंपर नियुक्ति संबंधी विज्ञापन निकालने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जीवन जीने के लिए कुछ खास चाहिए. रोजगार के लिए हेमंत सोरेन पर विश्वास होना चाहिए. हमारी सरकार गरीब और लाचार लोगों के लिए काम कर रही है. आने वाले दिनों में झारखंड की तस्वीर बदल जाएगी.

Undefined
Photos: झारखंड में 3469 युवा बने शिक्षक, सीएम हेमंत बोले- बच्चों के भविष्य को निखारने में लगी है सरकार 25
किताबी ज्ञान के साथ सामाजिक शिक्षा भी दें : सुखदेव सिंह

मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने शिक्षकों को कहा कि आप बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि बेहतर समाज के बारे में भी शिक्षा दें. जब बच्चे स्कूल से निकले, तो आपकी चर्चा पूरे राज्य में हो कि कोई ऐसा शिक्षक है जिसने बच्चों के भविष्य बेहतर बनाने का काम किया है.

Undefined
Photos: झारखंड में 3469 युवा बने शिक्षक, सीएम हेमंत बोले- बच्चों के भविष्य को निखारने में लगी है सरकार 26
दूसरे पेज के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू : के रवि कुमार

शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने कहा कि जल्द ही दूसरे पेज के लिए नियुक्ति का काम शुरू कर दिया है. अभी पहले फेज में 3469 शिक्षकों को नियुक्ति दी जा रही है. आपसे उम्मीद रहेगी कि जब आप स्कूल जाएं, तो इन बच्चों को भी अपने बच्चों के जैसे ही पढ‍़ाएं. कहा कि आप एक शिक्षक नहीं, बल्कि अभिभावक बनकर स्कूल में जाएं और शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग जगाएं.

Undefined
Photos: झारखंड में 3469 युवा बने शिक्षक, सीएम हेमंत बोले- बच्चों के भविष्य को निखारने में लगी है सरकार 27
विभिन्न विषयों के शिक्षकों की हुई नियुक्ति

विषयवार शिक्षकों की जरूरतों को देखते हुए सरकार ने विभिन्न जिलों में पदस्थापित किया है.

विषय : शिक्षकों की संख्या

इतिहास और नागरिक शास्त्र : 779

संस्कृत : 398

भूगोल : 341

हिन्दी : 337

अर्थशास्त्र : 260

गणित एवं भौतिकी : 268

अंग्रेजी : 249

जीव एवं रसायन विज्ञान : 232

शारीरिक शिक्षा : 184

वाणिज्य : 118

संगीत : 97

उर्दू : 27

गृह विज्ञान : 50

संताली : 42

बांग्ला : 29

कुड़ुख : 28

नागपुरी : 11

मुंडारी : 11

कुरमाली : 04

उड़िया : 02

पंचपरगनिया : 01

हो : 01

Undefined
Photos: झारखंड में 3469 युवा बने शिक्षक, सीएम हेमंत बोले- बच्चों के भविष्य को निखारने में लगी है सरकार 28
इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना डाडेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, जेईपीसी की स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर किरण कुमारी पासी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार और झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें