10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 1.5 लाख पदों पर शुरू होने जा रही बहाली प्रक्रिया, तेजस्वी यादव ने किया ऐलान

भोजपुर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सिर्फ स्वास्थ्य विभाग में ही बेरोजगार युवकों के लिए डेढ लाख पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

भोजपुर जिले को गुरुवार को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा मॉडल सदर अस्पताल और शिशु गहन चिकित्सा इकाई की सौगात मिली है. जिसका उद्घाटन राज्य के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार द्वारा विकास पुरूष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में गरीब और समाज के अभिवंचित वर्गों के लोगों तक सुविधाओं का लाभ पहुंचे, इस के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. जिसके परिणाम स्वरूप आज समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के बेहतर इलाज के लिए आरा में मॉडल सदर अस्पताल और शिशुओं के बेहतर इलाज को लेकर शिशु गहन चिकित्सा इकाई की सेवा विधिवत शुरू की जा रही है.

डेढ लाख पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू होने जा रही

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ स्वास्थ्य विभाग में ही बेरोजगार युवकों के लिए डेढ लाख पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले स्वास्थ्य विभाग में मरीजों को मुफ्त में 200-300 दवाएं मिलती थी, जिसको अब बढ़ा कर 500 मुफ्त में दवाएं दिये जाने की व्यवस्था की गयी है. प्रदेश के प्रत्येक जिला में एक मॉडल अस्पताल बनाने को लेकर हमारी सरकार प्रयासरत है. स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसको लेकर ही मेरी सरकार द्वारा प्रदेश के एक हजार चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाई की गयी है.

मुफ़्त दवाओं की सूची डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित होगी

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिले के सिविल सर्जन को यह आदेश दिया गया है कि जो मरीजों को सरकार स्तर से मुफ्त में दवाएं दिये जाने है. उस दवाओं की सूची डिस्पले बोर्ड पर प्रदर्शित होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अब सरकार चिकित्सकों पर बेवजह मरीजों को रेफर किये जाने वाले प्रवृति पर अंकुश लगाने को लेकर यह पॉलिसी बना रही है कि किस परिस्थिति में मरीज को रेफर करना है इसका पूरा परची पर विवरण दर्ज करेंगे. इसके बाद समाहरणालय परिसर स्थित शहीद स्मारक का उन्होंने उदघाटन किया. इसके बाद सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किये.

15 करोड़ की लागत से बना मॉडल सदर अस्पताल

15 करोड़ की लागत से निर्मित आरा मॉडल सदर अस्पताल के नए तीन मंजिले भवन में लगभग 300 बेड लगाए गए हैं, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस है, तीन मंजिले भवन के ग्राउंड फ्लोर पर इमरजेंसी वार्ड रखा गया है, जहां मरीजों की ओपीडी सेवा दी जाएगी.

मॉडल हॉस्पिटल उच्चस्तरीय आधुनिक सेवाओं से उपलब्ध होंगी

इस अस्पताल में मरीजों के लिए उच्चस्तरीय आधुनिक सेवाएं उपलब्ध होंगी, वहीं फर्स्ट फ्लोर पर सर्जिकल वार्ड और मेडिकल वार्ड तथा सेकेंड फ्लोर पर आईसीयू और ऑपरेशन थियेटर रखा गया है, यह मॉडल अस्पताल पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है, इसकी सबसे खास बात यह है कि इस अस्पताल में पीआईसीयू, एनआईसीयू ,आईसीसीयू और आईसीयू की भी व्यवस्था की गई है. उद्घाटन के दौरान तेजस्वी प्रसाद यादव सहित जिले के 7 विधायकों मौके पर मौजूद थे. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद तेजस्वी प्रसाद यादव ने सभा में उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित भी किया.

Also Read: वाराणसी में मंदिरों के महाकुंभ 22 जुलाई से, पटना के महावीर मंदिरों को मिला शिरकत करने का न्योता

विपक्षी एकता को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा : तेजस्वी

वहीं आरा जाने पहले तेजस्वी यादव ने पटना में कहा है कि अफवाह और भ्रम फैलाना ही उनका काम रह गया है. वो देश के असली मुद्दों पर कभी बात नहीं कर सकते हैं. हम सब एक साथ हैं और एक साथ चुनाव भी लड़ेंगे. किसी भ्रम में मत रहिए, कहीं कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से विपक्षी एकता को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है, यह गोदी मीडिया का काम है. भाजपा के लोगों का समय खत्म हो चुका है और अब गलती से उभरने का टाइम आ चुका है. यह तो प्रकृति का नियम है और समय बलवान होता है कि जो सत्तासीन है, उसे एक न एक दिन हटना ही होता है. इन लोगों का भी टाइम आ चुका है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel