35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी को लेकर भक्तिमय हुआ पटना शहर, गाजे-बाजे के साथ महावीर मंदिर पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालु

Ram Navami 2022: महावीर मंदिर में भगवान राम, जानकी और हनुमान के दर्शन के लिए शनिवार की शाम से ही कतार लगनी शुरू हो गयी. पटना महावीर मंदिर के बाहर श्रद्धालूओं की लंबी लाइन लग गयी है. महावीर मंदिर पर ड्रोन से पुष्प वर्षा करने के भी इंतजाम किये गये हैं.

पटना. रामनवमी को लेकर पूरा पटना शहर भक्तिमय हो गया है. महावीर मंदिर पटना में भगवान राम, जानकी और हनुमान के दर्शन के लिए शनिवार की शाम से ही कतार लगनी शुरू हो गयी और महावीर मंदिर से लेकर आर ब्लॉक तक श्रद्धालूओं की लंबी लाइन लग गयी है. शहर के कई इलाकों से श्रद्धालू जुलूस की शक्ल में गाजे-बाजे के साथ महावीर मंदिर पहुंच चुके हैं और देर रात तक आने का सिलसिला जारी है. पटना में स्टेशन गोलंबर पर स्थित महावीर मंदिर ही पूरे जिले के श्रद्धालूओं के आकर्षण का केंद्र रहता है और लोग दूर-दूर से दर्शन करने पहुंचते हैं. महावीर मंदिर पर ड्रोन से पुष्प वर्षा करने के भी इंतजाम किये गये हैं. शुक्रवार की देर रात श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पट भी खोल दिये गये.

महावीर मंदिर के समीप तमाम वाहनों के आने-जाने पर लगी रोक

महावीर मंदिर के समीप किसी भी वाहन को जाने की इजाजत नहीं है. वाहनों को डाकबंगला चौक और गोरियाटोली के साथ ही आर ब्लॉक के पास ही रोक दिया जा रहा है. सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व करीब 1500 जवानों की तैनाती कर दी गयी है. इसके साथ ही शुक्रवार को दिन में एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों, सिटी एसपी मध्य अंबरीश राहुल समेत कई पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया.

दो जगहों से निकलेगा रामनवमी का जुलूस, कई जगहों पर अष्टयाम

रामनवमी को लेकर दिघवारा में दो जगहों पर जुलूस निकलेगा. इसमें एक जुलूस मुख्य बाजार से व दूसरा जुलूस बस्तीजलाल से निकलेगा. रामनवमी के दिन प्रखंड में दर्जनों जगहों पर अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया है जिसको लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई जिसमें शामिल श्रद्धालुओं ने आमी के अंबिका भवानी घाट पर गंगा में जलभरी की और पुनः अष्टयाम स्थल पर लौटे जहां विधिवत तरीके से अखंड अष्टयाम शुरू हुआ.

Also Read: Bihar News: रामनवमी के दौरान बाइक-साइकिल जुलूस पर प्रतिबंध, संवेदनशील जगहों पर उड़ेंगे ड्रोन,निर्देश जारी
नवादा में रामनवमी को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

नवादा के काशीचक थाना क्षेत्र में रामनवमी पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को शाहपुर ओपी अध्यक्ष शोभा कुमारी और काशीचक थानाध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान काशीचक बाजार, भट्टा, मधेपुर, बौरी, जमुआमा, पार्वती, वाजिदपुर समेत कई गांव में पुलिस बलों ने दबिश दी. उन्होंने ने कहा कि अगर किसी तरह की अप्रिय घटना का इनपुट मिले तो तत्काल पुलिस को फोन कर सूचना दें, त्वरित कार्रवाई होगी. पर्व को आपसी भाईचारे के साथ उल्लासपूर्वक मनाएं. मौके पर दर्जनों स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें