15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Petrol Diesel Price In Bihar : पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी गिरावट, जानें अपने शहर में तेल का भाव

Petrol Diesel Price In Bihar : केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल पर आठ रुपए और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की जिसके बाद पटना में पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये हो गई है तो वहीं डीजल की कीमत घटकर 94.04 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है.

पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से आम जन जीवन पर पड़ रहे असर को देखते हुए केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल पर आठ रुपए और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की. इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल के भाव में सात रुपए प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है. रविवार 22 मई से नई दरें प्रभावी हो गई हैं. जिसके बाद राजधानी पटना में आज पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये हो गई है तो वहीं डीजल की कीमत घटकर 94.04 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है.

जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

बस व आटो किराये में भी कमी करने की मांग

केंद्र सरकार की ओर से उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. जिसके बाद ढुलाई भाड़े मे कमी की भी मांग शुरू हो गई है. इसके साथ ही बस व आटो किराये में भी कमी करने की मांग की गई है. आम लोगों का कहना है की केंद्र सरकार से मिली राहत लोगों तक नहीं पहुँच रही है. इसका लाभ बस और आटो मालिक ही ले रहे हैं. आम आदमी को तभी लाभ मिलेगा जब किराये में कटौती होगी.

कैसे तय होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

देश में हर दिन के पेट्रोल और डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर तय होते हैं. इन्हें हर दिन सुबह 6 बजे जारी किया जाता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां क्रूड ऑयल की कीमतों की समीक्षा के बाद नए रेट तय करती हैं. पेट्रोलियम कंपनियां रोज सुबह विभिन्न शहरों में तेल के दाम अपडेट करती हैं, जिसके बाद ही तेल के दामों में बढ़ोतरी और गिरावट का पता चलता है. बता दें कि पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जुड़ जाने की वजह से इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. इस वजह से पेट्रोल डीजल के दाम इतने अधिक हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel