35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी जहरीली शराबकांड का मुख्य सरगना राजेश सहनी दिल्ली से गिरफ्तार, 46 लोगों की हुई थी मौत

बिहार पुलिस की मद्य निषेध इकाई ने मोतिहारी जहरीली शराबकांड के मुख्य सरगना राजेश सहनी को दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. वह मूल रूप से चंपारण के तुरकौलिया का निवासी राजेश सहनी वर्तमान में स्थायी रूप से दिल्ली में ही रहता है.

पटना. बिहार पुलिस को पूर्वी चंपारण जिले में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. मद्य निषेध इकाई ने मोतिहारी जहरीली शराबकांड (Motihari Hooch Tragedy) के मुख्य सरगना राजेश सहनी को दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी मद्द निषेध इकाई पटना, मोतिहारी जिला बल और दिल्ली पुलिस के सहयोग से की गयी. राजेश सहनी वर्तमान में स्थायी रूप से दिल्ली में ही रहता है. वह मूल रूप से चंपारण के तुरकौलिया का निवासी है. वह स्पिरिट की सप्लाइ बिहार में करता था और इसने ही मोतिहारी शराब कांड में स्पिरिट की सप्लाई की थी.

46 लोगों की हुई थी मौत

बिहार पुलिस ने बताया है कि 14 से 17 अप्रैल तक पूर्वी चंपारण के विभिन्न जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्पिरिट से बनी मिलावटी शराब पीने से पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया, हरसिद्धि, पहाड़पुर, सुगौली में 46 लोगों की मौत हो गयी थी. साथ ही कई लोग बीमार हो गये थे.

पांच मामलों में जांच कर रही है मद्यनिषेध इकाई

पश्चिम चंपारण जिले के तुरकौलिया, हरसिद्धि, सुगौली एवं पहाड़पुर थाना क्षेत्रों में दर्ज कुल पांच मामलों का अनुसंधान मद्यनिषेध इकाई कर रही है. इन कांडों में गिरफ्तार अभियुक्तों के दिये बयानों एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मिलावटी स्पिरिट की सप्लाइ करने वाली परिवहन कंपनी को चिह्नित किया गया था.

Also Read: BPSC 1,78,026 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अगस्त में लेगा परीक्षा, जानिए कैसा रहेगा सिलेबस

गिरफ़्तारी के लिए विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी जारी

परिवहन कंपनी के मैनेजर के बयान एवं उनके कार्यालय से जब्त दस्तावेजों के आधार पर मिलावटी स्पिरिट भेजने एवं मंगाने वाले व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य जुटाये गये. इन कांडों में संलिप्त मुख्य अभियुक्तों की पहचान की जा चुकी है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी की जा रही है.

जहरीली पेय मामले में किए गए थे दो तस्कर गिरफ्तार

वहीं इससे पहले 2 अप्रैल को कोटवा थाना क्षेत्र के दीपउ से जहरीले पेय से मौत मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसमें लल्लन राय और अजय राय शामिल हैं. तुरकलिया पुलिस और मधनिषेध की टीम ने दोनो को गिरफ्तार किया. उक्त दोनों शराब की सप्लाई कराने में लाइनर की भूमिका में रहे हैं. पहले भी दोनों शराब तस्करी मामले में जेल गए थे. अजय राय के विरुद्ध 4 एफआईआर दर्ज है .जबकि ललन के खिलाफ कोटवा में एक मामला दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें