16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

G-20 Summit Patna: जिस रूट से गुजरेंगे मेहमान, उस रास्ते पर नहीं चलेंगे आम वाहन, जानिए बैठक का टाइमलाइन

G-20 Summit Patna: एयरपोर्ट से सम्राट कन्वेंशन केंद्र तक आने-जाने के लिए यह व्यवस्था 21 से 24 जून तक बनी रहेगी. इस दौरान इस रूट पर वीवीआइपी के गुजरने पर वाहनों के परिचालन को थोड़े समय के लिए रोक दिया जायेगा.

G-20 Summit Patna: मंगलवार को आगंतुकों को एयरपोर्ट से सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र तक लाने के लिए कारकेड का रिहर्सल किया गया. इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रबंध निदेशक बंदना प्रेयषी भी थीं. ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार लगातार उस रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने में लगे थे. एयरपोर्ट से सम्राट कन्वेंशन केंद्र तक आने-जाने के लिए यह व्यवस्था 21 से 24 जून तक बनी रहेगी. इस दौरान इस रूट पर वीवीआइपी के गुजरने पर वाहनों के परिचालन को थोड़े समय के लिए रोक दिया जायेगा.

12 मिनट की स्पेशल फिल्म में बिहार की विरासत देखेंगे

बिहार म्यूजियम की ओर से बुधवार को जी-20 समूह में शामिल प्रतिनिधियों को बिहार की विरासत से रूबरू कराने के लिए स्पेशल इवेंट किया जायेगा. करीब 60 प्रतिनिधियों को बिहार म्यूजियम का भ्रमण कराने के साथ ही उन्हें बिहार की कला संस्कृति से भी अवगत कराया जायेगा. बिहार की विरासत की जानकारी देने के लिए उन्हें 12 मिनट की स्पेशल फिल्म भी दिखायी जायेगी. बिहार संग्रहालय के महानिदेशक ने अंजनी कुमार ने बताया कि अतिथियों को बिहार की विरासत से रूबरू कराने के साथ ही उन्हें बिहार के विभिन्न व्यंजनोंं का भी स्वाद चखाया जायेगा. अतिथियों को बजका, दाल पिठ्ठी, चूड़ा-घुघनी, लिट्टी- चोखा, आम व अन्य व्यंजन पराेसे जायेंगे.

कई मेहमान सदस्य पहुंचे, आज पूरे दिन आते रहेंगे

बैठक को लेकर प्रतिनिधियों का आना शुरू हो गया है. मंगलवार को ब्राजील के दो सदस्य व एक अन्य देश के सदस्य पटना पहुंचे. वहीं, बुधवार को पूरे दिन प्रतिनिधि आते रहेंगे. सुबह नौ बजे से प्रतिनिधियों का आगमन अलग-अलग विमानों से होगा.

बैठक को लेकर टाइमलाइन

  • 21 जून

  • प्रतिनिधियों का आगमन- सुबह नौ बजे से- पटना एयरपोर्ट

  • प्रतिनिधियों का आवासन- दोपहर 12 बजे से- होटल मौर्या, पनाश व लेमन ट्री

  • बिहार संग्रहालय भ्रमण/प्रेस काॅफ्रेंस- शाम चार बजे से- बिहार संग्रहालय/ज्ञान भवन

  • रात्रि भोज- शाम 7:30 बजे से रात नौ बजे- होटल मौर्या

  • 22 जून

  • प्रतिनिधियों की बैठक- सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक- ज्ञान भवन

  • हाईटी, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रात्रि भोज- शाम 5:30 बजे से रात 9 बजे- बापू सभागार

  • 23 जून

  • तख्त श्रीहरिमंदिर जी गुरुद्वारा का भ्रमण- सुबह 6:30 बजे

  • प्रतिनिधियों की बैठक-पूर्वाह्न 10 बजे से शाम 6:45 बजे- ज्ञान भवन

  • फेयरवेल डिनर- रात आठ बजे से 9:30 बजे – होटल लेमन ट्री

  • 24 जून

  • प्रतिनिधियों का प्रस्थान- सुबह नौ बजे से- होटल मौर्या, पनाश व लेमन ट्री

  • संदिग्धों पर रहेगी नजर, बिना पहचान पत्र के नहीं होगी एंट्री

  • खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने होटलों के किचन का किया निरीक्षण, हाइजीन एवं सैनिटाइजेशन का दिया निर्देश

  • मेहमानों के लिए निर्धारित मार्ग पर अतिक्रमण हटा, सड़क की हुई धुलाई

  • गांधी मैदान सर्किल के चारों ओर की सड़क के किनारे से हटाये गये ठेला लगाने वाले

  • दो शिफ्टों में हो रहा साफ सफाई का काम

  • मच्छरों को हटाने के लिए की जा रही फॉगिंग

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel