27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Flood: छाती भर पानी में घुसकर निकली शवयात्रा, बिहार में बाढ़ से बिगड़े हालात, जानें नदियों का ताजा अपडेट

बिहार में बाढ़ से हालात बिगड़े हुए हैं. पटना व बक्सर समेत कई जिलों में गंगा समेत अन्य प्रमुख नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. पटना में गंगा का पानी धीरे-धीरे शहर के करीब पहुंचने लगा है. वहीं भागलपुर से एक तसवीर सामने आयी है जिसमें छाती तक पानी में घुसकर शवयात्रा निकाली गयी है.

बिहार में बाढ़ (Bihar Flood) से हालात बिगड़े हुए हैं. पटना व बक्सर समेत कई जिलों में गंगा समेत अन्य प्रमुख नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. पटना में गंगा का पानी धीरे-धीरे शहर के करीब पहुंचने लगा है. वहीं भागलपुर से एक तसवीर सामने आयी है जिसमें छाती तक पानी में घुसकर शवयात्रा निकाली गयी है.

पटना में बाढ़ से त्राहिमाम

पटना में पुनपुन नदी (Punpun River) के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सात जगहों पर यह खतरे के निशान ऊपर बह रही है. सोन नदी दो जगहों पर लाल निशान के ऊपर बह रही है. पटना डीएम ने बताया कि शहर में फिलहाल गंगा का पानी घुसने की स्थिति नहीं है. लेकिन सारी तैयारी कर ली गयी है. वहीं बक्सर में भी गंगा में ऊफान तीन दिनों से जारी है.

बक्सर में गंगा ने मचायी तबाही

बक्सर में गंगा (Buxar Ganga) का पानी नये-नये इलाकों में प्रवेश कर रहा है. कई प्रखंडों के गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है. चौसा व सिमरी में कई गांवों के लोगों का अब नाव ही सहारा बन चुका है. गंगा समेत सहायक नदियों में बढ़ रहे जलस्तर के कारण करीब 30 पंचायतों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

Also Read: सोनिया-राहुल नहीं ले रहे बीमार सदानंद की सुध, उपेक्षा से आहत बेटे ने कहा- नीतीश कुमार का जीवन भर रहूंगा ऋणी
भागलपुर की तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल

भागलपुर जिले में भी गंगा के बढ़ते जलस्तर से हालत बिगड़ी हुई है. मंगलवार को सबौर व नाथनगर में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. इनमें दो छात्र हैं और एक छात्रा हैं. वहीं जिले के नाथनगर से एक तसवीर सामने आयी है जिसमें गांव के एक बुजुर्ग का निधन हुआ तो छाती भर पानी में घुसकर उनकी शवयात्रा निकालनी पड़ी. इस बार 40 साल पुराना एक पुल टूट गया है. फतेहपुर रेलवे अंडरपास में छाती भर पानी जमा हो गया है. इसी रास्ते बुजुर्ग की शवयात्रा निकली. यह तसवीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.

मुजफ्फरपुर में गंडक, बागमती और बूढ़ी गंडक का हाल

मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार को तेज बारिश के कारण बाढ़ का खतरा गहरा गया है. गंडक, बागमती और बूढ़ी गंडक का जलस्तर बढ़ने का भी अनुमान है. कई जगहों पर बागमती का जलस्तर बढ़ गया है. बाल्मीकिनगर बराज से मंगलवार को 1.41 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. बागमती के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी होने के कारण कई प्रखंड के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

खगड़िया में रिंग बांध टूटने से तबाही

खगड़िया में भी बाढ़ से हालात बिगड़े हुए हैं. गोगरी प्रखंड में गंगा व गंडक के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होने से रिंग बांध टूट गया. रिंग बांध टूटने से बौरना पंचायत के लगभग एक दर्जन गांव तथा नगर परिषद गोगरी के दो वार्ड के लोग बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. प्रखंड के तीन सौ से अधिक घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

कटिहार में हाई फ्लड लेवल तक पहुंची गंगा

कटिहार जिले की नदियों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी जारी है. महानंदा नदी में लगातार दूसरे दिन भी ऊफान देखने को मिला है. पिछले दो दिनों से महानंदा का पानी बढ़ रहा है. गंगा, कोसी, बरंडी और कारी कोसी नदी का जलस्तर भी करीब 10 सेमी तक बढ़ चुका है. गंगा नदी रामायणपुर में खतरे के निशान से काफी ऊपर होकर अब हाई फ्लड लेवल तक पहुंच गयी है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें