24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Board : इंटर परीक्षा आज से शुरू, पहली पाली में 9:20 व दूसरी पाली में 1:35 बजे के बाद इंट्री नहीं

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर की परीक्षा आज से शुरू है. जो 14 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को सामाजिक दूरी बना कर प्रवेश दिलाना होगा. प्रवेश व बाहर निकलने तक मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी, जो 14 फरवरी तक चलेगी. इसके लिए 38 जिलों में 1,471 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 13 लाख 45 हजार 939 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें छह लाख 97 हजार 421 छात्र और छह लाख 48 हजार 518 छात्राएं होंगी. पहले दिन पहली पाली में गणित (साइंस) और दूसरी पाली में हिंदी (आर्ट्स व वोकेशनल) की परीक्षा होगी. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी है. परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा.

सुबह 9:30 बजे की पहली पाली की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 9:20 तक और दोपहर 1:45 बजे की दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 1:35 बजे तक परीक्षा भवन में प्र‌वेश करना होगा. लेट होने पर सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे शुरू हो जायेगी. ओएमआर शीट 11 बजे ले लिया जायेगा. इसके बाद परीक्षा 12:45 में समाप्त होगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 बजे दोपहर में शुरू होगी. इसके लिए ओएमआर 3:15 में लिया जायेगा. वहीं, परीक्षा पांच बजे शाम को समाप्त होगी.

जूता-मोजा पहन कर दे सकते हैं एग्जाम

परीक्षार्थी जूता-मोजा पहन कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. शीतलहर के कारण यह अनुमति दे दी गयी है.

कंट्रोल रूम : कोई समस्या होने पर करें फोन

परीक्षा के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम सोमवार से काम करने लगा. कोई समस्या होने पर समिति के कंट्रोल रूम के 0612-2232227 या 0612-2230051 पर फोन पर उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

मास्क लगा कर जायेंगे परीक्षार्थी परीक्षा देने

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को सामाजिक दूरी बना कर प्रवेश दिलाना होगा. प्रवेश व बाहर निकलने तक मास्क लगाना अनिवार्य होगा. सभी केंद्रों पर रोज सभी परीक्षा कक्षों व प्रशासनिक कक्ष को सैनिटाइज कराना अनिवार्य होगा.

प्रवेशपत्र में हो गड़बड़ी तो पहचान पत्र लेकर जाएं

जिन परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड के फोटो में गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो, तो पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.

कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम

  • परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू की गयी है

  • परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी

  • सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी

  • सभी जिलों के डीएम व एसपी परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे

  • सभी केंद्रों पर त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति

  • उत्तरपुस्तिका व ओएमआर शीट पर फोटो सहित नाम, रौल कोड, रौल नंबर, विषय कोड, विषय का नाम, पाली, रजिस्ट्रेशन संख्या व परीक्षा की तिथि प्री-प्रिंटेड रहेगी

  • परीक्षा में पश्नपत्र के 10 सेट रहेंगे

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel