22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Board 12th: पिता चेन्नई में करते बढ़ई मिस्त्री का काम, सौरभ बना साइंस टॉपर, IAS अफसर बनने का सपना

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2022 में साइंस के टॉपर सौरभ कुमार के पिता चेन्नई में बढ़ई मिस्त्री का काम करते हैं. आर्थिक तंगी सौरभ के जुनून और मेहनत के आगे हारा और सौरभ ने टॉप कर सबका नाम रौशन किया.

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board Inter Result) बुधवार को जारी कर दिया गया. बोर्ड ने एक महीने से भी कम समय में रिजल्ट जारी करके नया रिकॉर्ड बनाया है. वहीं इस बार टॉपरों की सूची में कई चेहरे ऐसे हैं जिन्होंने गरीबी के संघर्ष को चैलेंज के रुप में लिया और अपने जोश, मेहनत व जुनून से सफलता के शिखर पर स्थान बनाया. ऐसी ही कहानी है विज्ञान संकाय के टॉपर बने सौरभ कुमार की.

पिता चेन्नई में बढ़ई मिस्त्री, बेटा बना टॉपर

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जब जारी हुआ तो साइंस में सौरभ कुमार ने पूरे प्रदेश में सबसे अधिक नंबर लाकर टॉपर बनने की उपलब्धि हासिल की. साइंस में 472 अंक प्राप्त करने वाले सौरभ कुमार के.एल.एस कॉलेज, नवादा के छात्र हैं. सौरभ ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शिक्षकों के प्रयास और खुद की मेहनत से यह सफलता प्राप्त हुई है. सौरभ ने बताया कि कहा कि चेन्नई में रह कर उनके पिता बढ़ई मिस्त्री का काम करते हैं. मैट्रिक की परीक्षा में भी 467 अंक लाकर जिले के टॉपर बने थे.

सिविल सेवा में जाने का सपना

94.4% नंबर हासिल करने वाले साइंस के टॉपर सौरभ ने कहा कि वह सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले कर आगे उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तथा सिविल सेवा में जाने का सपना है. सौरभ ने बताया कि मैथ्स के टीचर आनंद प्रकाश का पूरा सहयोग हमारी सफलता में रहा है.

Also Read: BSEB Result: बिहार इंटर परीक्षा में 4.5 लाख से अधिक इस बार फर्स्ट डिवीजन, बेटों से अधिक पास हुई बेटियां
आर्थिक कमी के बावजूद कभी हौसला नहीं छोड़ा

सौरभ ने कहा कि आर्थिक कमी के बावजूद कभी हौसला नहीं छोड़ा. उसने अपनी पढ़ाई लगातार जारी रखी और शिक्षकों के सहयोग से विषय से संबंधित समस्या दूर करते रहे. सौरभ कुमार की सफलता पर उनकी मां बबीता देवी और भाई बहनों में खुशी देखी जा रही है. गणित शिक्षक आनंद प्रकाश उनके गांव काशीचक के उपरावां जाकर बधाई दी है.

इस साल साइंस का रिजल्ट

बता दें कि साइंस में 83.70% छात्राएं सफल हुई, जबकि छात्र का पास प्रतिशत मात्र 77.89 रहा. पिछले साल की तुलना में साइंस में छात्र-छात्राओं का पास प्रतिशत पिछले साल से अधिक रहा है. 2021 में छात्र का पास प्रतिशत 74.45% रहा. वहीं, छात्राओं का पास प्रतिशत 80.24 रहा. साइंस में 1,87,408 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थी, जिसमें 1,56,864 पास और 30,544 छात्राएं फेल हुई.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel