प्राची खरे
मौजूदा दौर में फैशन इंडस्ट्री की पहचान परिधानों और आभूषणों तक ही सीमित नहीं है. अब यह लाइफस्टाइल का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. ग्लोबलाइजेशन, इंटरनेट और संचार में आयी रफ्तार ने लोगों के रहन-सहन, पहनने-ओढ़ने के ताैर-तरीकों को गहराई से प्रभावित किया है. आये दिन खुलनेवाले आउटलेट्स, बुटीक एवं डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि अब भारतीय उपभोक्ता फैशन व ब्रांड्स के प्रति पहले से कहीं ज्यादा जागरूक हो चुके हैं. उपभोक्ताओं में बढ़े फैशन सेंस और डिजाइनर कपड़ों की मांग के चलते भारतीय फैशन इंडस्ट्री में तेजी से उछाल आया है. अाज भारतीय फैशन इंडस्ट्री ग्लोबल रूप ले चुकी है. यहां तैयार किये जानेवाले परिधानों को देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में इंडस्ट्री में उन युवाओं की मांग तेजी से बढ़ रही है, जो फैशन की अच्छी समझ और क्रिएटिविटी का गुण रखते हैं. यदि आप भी फैशन में रुचि रखते हैं और आपको आये दिन नये एक्सपेरिमेंट करना पसंद है, तो फैशन डिजाइनिंग को कैरियर ऑप्शन के रूप में अपना सकते हैं. आप अपनी क्रिएटिविटी के बल पर सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं.
महत्वपूर्ण है रचनात्मकताफैशन को आये दिन नये रूप में ढालना इस इंडस्ट्री की मांग है, जिसके चलते इस क्षेत्र में प्रवेश करनेवाले युवा में क्रिएटिविटी का होना आवश्यक गुणों में से एक है.
निफ्ट दे रहा बैचलर एवं मास्टर प्रोग्राम में प्रवेश का मौका
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (निफ्ट) ने नयी दिल्ली समेत अपने सभी 16 कैंपस में बैचलर एवं मास्टर प्रोग्राम (शैक्षणिक- सत्र 2019) में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन कोर्स में प्रवेश के लिए 28 दिसंबर, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
कौन-कौन से हैं कोर्स : बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडेस) : फैशन डिजाइन (एफडी), लैदर डिजाइन (एलडी), एक्सेसरी डिजाइन (एडी), टेक्सटाइल डिजाइन (टीडी), निटवेयर डिजाइन (केडी), फैशन कम्युनिकेशन (एफसी) में बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स.
बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (बीएफटेक) : अपेरल प्रोडक्शन में बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी कोर्स.
मास्टर प्रोग्राम : मास्टर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी.
आवश्यक योग्यता : बैचलर ऑफ डिजाइन प्रोग्राम के लिए 12वीं पास होना चाहिए. बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी प्रोग्राम के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ्स के साथ 12वीं पास या इंजीनियरिंग की किसी भी ब्रांच में तीन या चार वर्षीय डिप्लोमा होना आवश्यक है. मास्टर ऑफ डिजाइन के लिए किसी भी विषय में अंडरग्रेजुएट डिग्री या निफ्ट/ एनआइ से न्यूनतम तीन वर्षीय अंडरग्रेजुएट डिप्लोमा होना जरूरी है. अन्य मास्टर कोर्स के लिए निर्धारित योग्यता की जानकारी निफ्ट की वेबसाइट से प्राप्त करें.
आयु सीमा : बैचलर कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 अक्तूबर, 2018 के आधार पर अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जायेगी.
प्रवेश परीक्षा : निफ्ट के कोर्सेज में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी. परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी, 2019 को निफ्ट के विभिन्न सेंटर्स पर किया जायेगा. परीक्षा में सफलता के बाद अभ्यर्थियों को सिचुएशन टेस्ट/ ग्रुप डिस्कशन/ इंटरव्यू भी क्वॉलीफाई करना होगा.
कैसे करें आवेदन : इच्छुक अभ्यर्थी 28 दिसंबर, 2018 को रात 11:59 बजे तक निफ्ट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://applyadmission.net/NIFT2019/Default.aspx

