22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सासाराम में खुली विवि की विस्तार शाखा

सासाराम ऑफिस : बहुप्रतीक्षित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की विस्तार शाखा का शुक्रवार को शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय में शुभारंभ किया गया. केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कॉलेज के परीक्षा भवन में विस्तार शाखा का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की विस्तार शाखा खुलने से दो जिले रोहतास व कैमूर के […]

सासाराम ऑफिस : बहुप्रतीक्षित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की विस्तार शाखा का शुक्रवार को शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय में शुभारंभ किया गया. केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कॉलेज के परीक्षा भवन में विस्तार शाखा का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की विस्तार शाखा खुलने से दो जिले रोहतास व कैमूर के छात्रों को लाभ मिलेगा. अब उन्हें छोटे-छोटे कार्यों के लिए आरा तक की दौड़ नहीं लगानी होगी. मंत्री ने कहा कि आज एसपी जैन कॉलेज में विश्वविद्यालय की विस्तार शाखा खुली है और भविष्य में यह कॉलेज खुद विश्वविद्यालय बन सकता है.

उन्होंने विस्तार शाखा के लिए वर्षों से संघर्ष कर रहे छात्रों, छात्र
नेताओं, शिक्षकों को बधाई दी. केंद्रीय मंत्री ने कहा
सासाराम में खुली…
कि वर्तमान समय में केंद्र सरकार देशभर में 20 विश्वविद्यालयों को विश्वस्तरीय बनाने का काम कर रही है. इसके लिए चयन प्रक्रिया जारी है. जल्द ही इन विवि को सूचीबद्ध कर वहां अत्याधुनिक सुविधाएं बहाल की जायेंगी.
विस्तार शाखा में समस्याएं कलेक्ट कर आरा में किया जायेगा निबटारा
वीकेएसयू के कुलपति सैयद मुमताजुद्दीन ने कहा कि फिलहाल विस्तार शाखा में छात्रों, शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों की समस्याओं को कलेक्ट किया जायेगा. इसके बाद आरा से इन्हें डिस्पोजल किया जायेगा. भविष्य में यहीं से उन समस्याओं का निदान किया जा सके, इस पर कार्य किया जायेगा. साथ ही उन्होंने कॉलेजों को निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्र कॉलेजों में बायोमीटरिक लगाने का कार्य करें. साथ ही जिन कॉलेजों ने नैक की ग्रेडिएशन नहीं पायी है, वह जल्द ही इसके लिए काम करें. उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप समय पर कॉलेज आएं और शिक्षा ग्रहण करें. अगर कॉलेज में पढ़ाई नहीं करवायी जाती है, तो इसकी शिकायत विश्वविद्यालय में करें. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ बीसीए की छात्राओं ने स्वागतगान गा कर किया.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में श्री शंकर कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, रोहतास महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार, शेरशाह सूरी कॉलेज के प्राचार्य डॉ कृष्णा प्रसाद, महिला कॉलेज डालमियानगर के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह, सीनेट सदस्य शरत चंद्र संतोष, सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार सिंह, सैफ सासारामी, डॉ राजीव, डॉ ऐनामुल हक, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ अलाउद्दीन अजीजी, डॉ कन्हैया सिंह, डॉ देवेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ आरपी सिंह, डॉ रोशन कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ विमल कुमार, परवेज आलम, अजीत कुमार गुप्ता, रामचंद्र सिंह, प्रो नम्रता कुमारी, डॉ काशी सिंह, शकील, हनुमान सिंह, उमेश तिवारी, एसपी जैन कॉलेज के छात्र नेता अध्यक्ष प्रमोद यादव, रोहतास महिला कॉलेज की छात्र नेता अध्यक्ष नेहा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.
केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने किया उद्घाटन
रोहतास व कैमूर के 10 अंगीभूत व 54 संबद्ध कॉलेजों के छात्रों व शिक्षकों को मिलेगा लाभ
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel