28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कई ट्रेनों का परिचालन 17 से 22 जनवरी तक रहेगा प्रभावित

रांची : भुरकुंडा और पतरातू स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण इस रेलखंड पर 17 से 22 जनवरी तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा़ इस कारण गोमो चोपन पैसेंजर 17-22 जनवरी, चोपन इलाहाबाद चोपन पैसेंजर 18- 23 जनवरी, बरवाडीह-गोमो पैसेंजर 17-22 जनवरी, चोपन गोमो पैसेंजर 19-24 जनवरी, बरवाडीह गोमो पैसेंजर 19- 24 जनवरी तक […]

रांची : भुरकुंडा और पतरातू स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण इस रेलखंड पर 17 से 22 जनवरी तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा़ इस कारण गोमो चोपन पैसेंजर 17-22 जनवरी, चोपन इलाहाबाद चोपन पैसेंजर 18- 23 जनवरी, बरवाडीह-गोमो पैसेंजर 17-22 जनवरी, चोपन गोमो पैसेंजर 19-24 जनवरी, बरवाडीह गोमो पैसेंजर 19- 24 जनवरी तक रद्द रहेगी़
इसके अलावा हटिया से खुलने वाली हटिया चोपन इंटरसिटी 18 से 20 तक रांची बरकाकाना टोरी के बजाय रांची लोहरदगा टोरी के रास्ते होकर जायेगी़ चोपन से खुलने वाली चोपन हटिया इंटरसिटी एक्सप्रेस 17, 19 व 22 को टोरी बरकाकाना रांची के बजाय टोरी लोहरदगा रांची के रास्ते चलेगी़ जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस 15 से 20 जनवरी तक टोरी-बरकाकाना-मुरी-रांची के बजाय टोरी लोहरदगा रांची होकर जायेगी.
कुहासे के कारण कई ट्रेनें विलंब से रांची पहुंची
रांची. कुहासे के कारण मंगलवार को लंबी दूरी की कई ट्रेनें विलंब से रांची पहुंची. ट्रेन संख्या 18312 मंडुवाडीह-संबलपुर एक्स. अपने निर्धारित समय से 1.35 घंटे, ट्रेन संख्या 18310 जम्मूतवी- संबलपुर एक्स. अपने निर्धारित समय से 6.10 घंटे, ट्रेन संख्या 20840 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस 2.03 घंटे, ट्रेन संख्या 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 50 मिनट और ट्रेन संख्या 12818 आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती एक्स. अपने निर्धारित समय से 7.30 घंटे विलंब से पहुंची. इधर, रांची से नयी दिल्ली जानेवाली ट्रेनों का बुरा हाल है.
वहां से आनेवाली ट्रेन हर दिन लेट पहुंच रही है. इस कारण दिल्ली जानेवाले लोग परेशान हो गये हैं. सोमवार को रांची से खुली 12877 रांची-नयी दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस मंगलवार को चार घंटे 10 मिनट लेट से दिल्ली पहुंची. ट्रेन में रांची से सफर कर दिल्ली गये यात्री पप्पू राइन ने कहा कि यह ट्रेन यूपी में प्रवेश करते ही लेट होने लगी अौर दिल्ली पहुंचते-पहुंचते चार घंटे लेट हो गयी. यात्रियों ने कहा कि इस ट्रेन के आगे दूसरी ट्रेन को पास दिया जाता है. जिस कारण यह लेट होते चली जाती है.
आज देर से आयेगी गरीब रथ एक्सप्रेस
रांची : बुधवार को रांची आनेवाली 12878 नयी दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस देर से आयेगी. यह ट्रेन दिल्ली से तीन घंटे विलंब से खुली है. इस कारण ट्रेन के रांची पहुंचने में भी विलंब होगा. मालूम हो कि रांची से दिल्ली जानेवाली ट्रेन के विलंब से पहुंचनेे के कारण यह ट्रेन विलंब से खुली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें