35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : रीजनल बिशप्स काउंसिल ने ईसाई संगठनों पर कार्रवाई का किया विरोध, कहा- सरकार का रवैया दमनकारी

पुलिस दे रही है गिरफ्तार करने की धमकी रांची : विदेशी मुद्रा नियंत्रण कानून (एफसीआरए) के उल्लंघन के आरोप पर 88 ईसाई गैरसरकारी संस्थाओं के प्रति सरकार के रवैये को झारखंड व अंडमान रीजनल बिशप्स काउंसिल (झान) ने पूर्वाग्रह से ग्रसित, राजनीति से प्रेरित और दमनकारी बताया है़ संस्था के अध्यक्ष आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो […]

पुलिस दे रही है गिरफ्तार करने की धमकी
रांची : विदेशी मुद्रा नियंत्रण कानून (एफसीआरए) के उल्लंघन के आरोप पर 88 ईसाई गैरसरकारी संस्थाओं के प्रति सरकार के रवैये को झारखंड व अंडमान रीजनल बिशप्स काउंसिल (झान) ने पूर्वाग्रह से ग्रसित, राजनीति से प्रेरित और दमनकारी बताया है़ संस्था के अध्यक्ष आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो ने यहां बयान जारी कर कहा है कि एफसीआरए मामले में पुलिस इन गैरसरकारी संगठनों के स्थानीय संचालकों को धमकी दे रही है कि वे अपने हिसाब- किताब का ब्योरा, रसीद, रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज, चल- अचल संपत्ति का ब्याेरा और पासवर्ड सहित ई-मेल आदि 24 घंटे के अंदर पुलिस काे सुपुर्द करे़ं ऐसा नहीं करने पर उनकी संस्था पर छापा मार का उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा़
यह आश्चर्यजनक है कि विकास भारती जैसे गैरसरकारी संगठनों पर कोई जांच प्रकाश में नहीं आ रही है, जबकि ऐसी संस्थाएं भी विभिन्न स्रोतों से आर्थिक सहायता प्राप्त करती है़ं सरकार का यह रवैया पक्षपातपूर्ण है़
मानहानि के मामले बनते हैं
आर्च बिशप टाेप्पाे ने कहा कि सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट -1860 के अनुसार ऐसी सोसाइटी के कार्यकलापाें की जवाबदेही उनकी गवर्निंग बॉडी व जेनरल बॉडी की है़ इसलिए सूूचीबद्ध गैरसरकारी संगठनों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि उन्हें आदिवासियों के धर्मांतरण से संबंधित आरोपों से जुड़ी ठोस घटना की जानकारी व तथ्य उपलब्ध कराये जाये़ं यह अब तक नहीं किया गया है़
इन मामलों में कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआइ) व बिलीवर्स चर्च से संबंधित ठोस आरोप उपलब्ध कराये जायें, ताकि आरोपित पक्ष अपनी सफाई दे सकें. उपरोक्त दोनों संस्थाआें से इतर अन्य सूचीबद्ध गैर सरकारी संगठनों पर लगाये जानेवाले आरोप मानहानि के मामले बनते है़ं संबंधित गैर सरकारी संगठन इसके अनुरूप कानूनी कार्रवाई की मांग कर सकते है़ं
लगाये गये हैं ये आरोेप : रीजनल बिशप्स काउंसिल ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर झारखंड के मुख्य सचिव ने सीआइडी को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है़ इस पर सीआइडी एडीजी ने विभिन्न जिलों के एसपी को आदेश दिया है़ उन्हें यह निर्देशित किया है कि आरएसएस- भाजपा से संबद्ध केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की व महासचिव संजय तिर्की ने झारखंड के राज्यपाल से 88 एफसीआरए एनजीओ के खिलाफ यह आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि झारखंड में कार्यरत इन एनजीओ ने विदेशी फंड का इस्तेमाल भोले- भाले आदिवासियों के धर्मांतरण पर किया है़ इसलिए इन संगठनों को प्राप्त होनेवाली एफसीआरए सुविधा को रद्द कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये़ इसकी प्रति मुख्यमंत्री एफसीआरए डिपार्टमेंट के असिस्टेंट सेक्रेटरी, केंद्रीय गृह मंत्रालय, झारखंड के मुख्य सचिव, गृह सचिव, रजिस्ट्रार जेनरल व इंस्पेक्टर जेनरल आॅफ पुलिस को भी दी गयी थी़
अॉडिटेड एफसीआरए अकाउंट के दस्तावेज गृह विभाग को दिये गये हैं
आर्च बिशप ने कहा कि अॉडिटेड एफसीआरए अकाउंट भारत सरकार के गृह विभाग को दिये जा चुके है़ं निबंधन और अनापत्ति दस्तावेज भी संबद्ध मंत्रालय को दिये गये है़ं हम कहना चाहते हैं कि इन संस्थाओं के पासवर्ड सहित ई-मेल, रसीदों, तमाम दस्तावेजों की फोटो कॉपी, चल- अचल संपत्ति का ब्याेरा, वाहनों आदि की जानकारी 24 घंटे के भीतर दाखिल करना व्यावहारिक तौर पर संभव नहीं है़ गैर सरकारी संगठनों पर लगाये जा रहे आरोपों की ठोस जानकरी उन्हें उपलब्ध करायी जाये, ताकि वे दस्तावेजी साक्ष्य सहित अपना जवाब दे सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें