20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीं सुधरे तो हम भारत से यूं ही हारते रहेंगे : इमरान खान

नयी दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी के कल के मुकाबले के बाद जहां एक ओर भारत में जीत का जश्‍न मनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर पड़ोसी देश पाकिस्‍तान में अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर गुस्सा दिख रहा है. समर्थकों के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर भी पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन से नाराज हैं. क्रिकेट से […]

नयी दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी के कल के मुकाबले के बाद जहां एक ओर भारत में जीत का जश्‍न मनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर पड़ोसी देश पाकिस्‍तान में अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर गुस्सा दिख रहा है. समर्थकों के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर भी पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन से नाराज हैं.

क्रिकेट से राजनीति में उतरे पूर्व क्रिकेटर इमरान खान अपनी राष्‍ट्रीय टीम के प्रदर्शन से खासा नाराज हैं. उन्‍होंने गुस्‍से में एक के बाद एक कई ट्वीट किये और अपने गुस्से का इजहार किया. उन्‍होंने अपने ट्वीट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ-साथ टीम के खिलाडियों को भी लताड़ा.

पाकिस्तान पर कल भारत की जीत के यह रहे पांच हीरो

इमरान खान ने अपने ट्वीट में लिखा, “जब तक पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड का स्ट्रक्चर ठीक नहीं किया जाता तब तक अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद भी हम भारत से यूं ही हारते रहेंगे.” उन्‍होंने अगले ट्वीट में लिखा, “पाकिस्तान क्रिकेट को तब तक ठीक नहीं किया जा सकता जब तक प्रोफेशनल तरीके से बोर्ड का कोई चैयरमैन नियुक्त नहीं किया जाता.”

इसके बाद उन्‍होंने भारत के खिलाफ पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन पर अपना गुस्‍सा निकाला. उन्‍होंने लिखा, “एक खिलाड़ी होने के नाते मैं इस बात को समझता हूं कि हार-जीत किसी एक खेल का हिस्सा होते हैं लेकिन यह दुखद है कि पाकिस्तानी टीम भारत से इतनी बुरी तरह हारी है. इस मैच में तो टीम ने टक्कर ही नहीं दी.” इसके बाद उन्‍होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, “ऐसा ही हाल रहा तो हम आगे भी ऐसे ही हारते रहेंगे.”

गौरतलब हो कि चैंपियंस ट्रॉफी में कल भारत ने पाकिस्‍तान को वर्षा बाधित मैच में 124 रन से हराया और दो प्‍वाइंट लेकर ग्रुप में शीर्ष स्‍थान बनाया. भारत की ओर से कल कप्‍तान विराट कोहली (नॉटआउट 81),युवराज सिंह (53),रोहित शर्मा (91) और शिखर धवन ने 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. भारत ने पहले खेलते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाये थे, जवाब में पाकिस्‍तान की पूरी टीम 164 रन पर ढेर हो गयी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel