मुख्य बातें
एक कमजोर विक्षोभ पश्चिमी हिमालय तक पहुंच गया है. उत्तरी मैदानी इलाकों में उत्तर-पश्चिम से मध्यम हवाएं चल रही हैं. स्काइमेट वेदर के मुताबिक लद्दाख, जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. वहीं, उत्तर भारत के कई हिस्सों में दिन और रात के तापमान में और अंतर बढ़ेगा. हालांकि कई इलाकों में तेज हवा चल सकती है. जानें मौसम का ताजा हाल.
