मुख्य बातें
स्काईमेट वेदर के अनुसार, बिहार और इससे सटे उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. पूर्वी लद्दाख के ऊपर भी विक्षोभ बना हुआ है. साथ ही उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे हिस्सों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है. बंगाल की खाड़ी के मध्य-पूर्वी हिस्सों और इससे सटे उत्तरी अंडमान सागर पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. अनुमान है कि यही सिस्टम अगले 24 घंटों में यह निम्न दबाव का क्षेत्र बन जाएगा. अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पूर्वी भारत, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और केरल में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की उम्मीद है. कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं. कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और गुजरात क्षेत्र में मध्यम बारिश संभव है. मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिमी हिमालयी भागों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. (Weather jharkhand) (Bihar Weather) (Weather Forecast)
