मुख्य बातें
Weather News, Forecast, Temperature, Rain, Thunderstorm Live updates: वर्ष 2013 और 14 को छोड़ दिया जाये, तो पिछले 10-12 सालों में मई माह में होने वाली बारिश के सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त हो गये हैं. अनुमान है कि इस वर्ष औसत से ज्यादा बारिश होगी. दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान समेत आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसी तरह बिहार से लेकर तमिलनाडु तक ट्रफ बना हुआ है. स्काइवेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय ओडिशा, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी-आंतरिक कर्नाटक, पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश तथा उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…
