मुख्य बातें
Cyclone Nisarga, Weather News/Alert Live Updates: केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है.भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इसकी पुष्टि कर दी है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि दक्षिण-पश्चिम मानसून का सीजन 1 जून से शुरू होगा.आज केरल के कई जिलों में भारी बारिश के साथ मानसून ने देश में अपनी हाजिरी दी है.वहीं विभाग ने अगले दो दिनों के लिए केरल के नौ जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है.वहीं अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बनता जा रहा है. जो चक्रवाती तूफान का रूप ले रहा है. उम्मीद है दो दिनों में यह तूफान महाराष्ट्र और गुजरात के तटों से टकरा सकता है. वहीं, केरल में मॉनसून के आगमन के बाद अब अगले 24 घंटों के लक्षद्वीप में भारी बारिश होने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत, पश्चिमी हिमालयी राज्यों, उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, झारखंड, विदर्भ, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…
