मुख्य बातें
Weather Update Today: दक्षिण और पश्चिमी तटीय राज्यों में कई जगह पारा 35 के पार जा चुका है. इस बीच, मौसम विभाग ने हिमालय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान लगाया है. बताया जा रहा है कि इसका असर 2 दिनों तक रहेगा, जिसके कारण 15 से 17 मार्च तक देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. पूर्वानुमान के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी हिमालय और दक्षिणी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही झारखंड, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश हो सकती है.
