मुख्य बातें
Weather Forecast Today Live Update : उत्तर भारत (north india weather) के कुछ राज्यों में तापमान के बढ़ने से लोगों को ठंड (cold weather) से कुछ राहत मिली है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जम्मू कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम के शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है. वहीं दिल्ली में वायु गुणवत्ता (up,delhi weather) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में नजर आ रही है. केरल में चक्रवात ‘बुरेवी’ (burevi cyclone) के शुक्रवार तक पहुंचने की आशंका के मद्देनजर राज्य में हाई अलर्ट (bay of bengal cyclone) जारी कर दिया गया है. बिहार और झारखंड (Bihar,Jharkhand weather) में आसमान खुला हुआ है आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आने से ठंड (cold weather) बढ़ेगी. मौसम की हर जानकारी के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ….
