Weather Forecast Today LIVE Update : मौसम विभाग (IMD) ने भी चेतावनी (Snowfall) से भरी एक एडवाइजरी भी जारी की है. इसमें साफ किया है कि अगले 3 दिनों तक देश (Winter NEWS) के कई राज्यों के हिस्सों में शीत लहर (Cold Wave) का प्रकोप रहेगा. मौसम फिर बदलने के आसार नजर हैं. देश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम से जुड़ी (Delhi NCR, jharkhand, bihar Uttar Pradesh, West Bengal, Madhya pradesh, jammu kashmir Weather updates) हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...
झारखंड की राजधानी रांची सहित सूबे के कुछ इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही बारिश हो रही है. इटखोरी में शुक्रवार को सुबह साढ़े छह बजे से मेघ गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई है,जिससे ठंड का असर बढ़ गया है, बारिश के कारण लोग अपने घरों में दुबके हैं.
उत्तर भारत के कई भागों में शीतलहर का प्रकोप जारी है और ठंड से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है. जानकारी के मुताबिक, ठिठुरन भरी सर्दी का यह सिलसिला अभी आगे भी जारी रहने की संभावना है. राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहने का अनुमान है. दिल्ली-एनसीआर गुरुवार को एक बार फिर घने कोहरे की चादर में लिपटा है और कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है.
दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार को अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री दर्ज किया गया था, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 5.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. सभावना यह भी जतायी जा रही है कि दिल्ली में आने वाले दो दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा और इस दौरान न्यूनतम तापमान महज तीन से चार डिग्री के आसपास रह सकता है. बताया जा रहा है कि दिन में धूप खिली रहेगी, लेकिन ठंडी हवाएं चलने के कारण सर्दी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
मध्य प्रदेश का बड़ा भाग शीतलहर की चपेट में है. खजुराहो में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, शुक्रवार सुबह तक रायसेन, उमरिया, टीकमगढ़ और सागर जिलों के अलावा रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग के कुछ हिस्सों में भी शीत लहर चलने की संभावना है. शनिवार को प्रदेश में लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है.
कश्मीर घाटी में बृहस्पतिवार को शीतलहर की वजह से तापमान कई डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. वहीं, श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. घाटी में आने वाले कुछ दिनों में भी तापमान शून्य से नीचे ही रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने दो फरवरी को घाटी में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने का पूर्वानुमान लगाया है. कश्मीर में अभी चिल्लई कलां चल रहा है. यह 40 दिन की अवधि होती है और इस दौरान कड़ाके की सर्दी पड़ती है.
राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की सर्दी जारी है। राज्य के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में बीती बुधवार रात लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार मैदानी इलाकों में सीकर में रात का न्यूनतम तापमान मामूली वृद्धि के साथ 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मध्य प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ले ली है. उत्तर से सर्द हवाएं चलने लगी हैं. यही कारण है कि प्रदेश के कई इलाकों के न्यूनतम तापमान में गिरावट नजर आ रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में 31 जनवरी तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा. जिसकी वजह से कोहरा भी छाया रहेगा और कड़ाके की ठंड भी लोगों को परेशान करेगी. देश के कई राज्यों के हिस्सों में शीत लहर का प्रकोप से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
झारखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेता नजर आ रहा है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 28 व 29 जनवरी को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है. राज्य के मध्य, उत्तर पश्चिम, दक्षिणी भागों में 28 व 29 जनवरी को बादल छाए रहेंगे. साथ ही मेघ गर्जन के साथ बारिश भी होने के आसार हैं.
गंभीर शीतलहर की स्थिति तब होती है जब न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस या उससे कम दर्ज किया जाता है. दिल्ली में रविवार को "सर्द दिन" दर्ज किया गया था. उस दिन अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था जो सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस कम था. यह इस महीने सबसे कम तापमान था.
कश्मीर घाटी में ठंड का प्रकोप जारी है और न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया है. अगले सप्ताह तक इसके शून्य से नीचे रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार दो फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर घाटी में देखने को मिल सकता है. जिसके कारण अगले सप्ताह न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश में गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में इस पूरे हफ्ते भी सर्दी से राहत के आसार नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान मेरठ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान भी प्रदेश में कई स्थानों पर शीतलहर चलने का अनुमान है. राज्य में मौसम आमतौर पर सूखा रहेगा.
दिल्ली के न्यूनतम तापमान में बुधवार को बढ़ोतरी हुई और यह 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. आईएमडी के अनुसार, अगले दो दिन में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट का अनुमान है, इसलिए शीतलहर की स्थिति वापस आ सकती है. जानकारी के मुताबिक, मैदानी इलाकों में चल रही बर्फीली हवाओं से पारा और नीचे गिर सकता है.
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके गलन और ठिठुरन भरी सर्दी की चपेट में हैं और इस पूरे हफ्ते राहत की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनसार, पहाड़ी इलाकों में हाल में हुई बर्फबारी के बाद वहां से होकर आ रही बर्फीली हवा की वजह से मैदानी इलाकों में गलन भरी सर्दी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि बर्फीली हवा के अलावा कोहरे और धुंध के कारण खिली धूप नहीं निकलने की वजह से भी गलन से राहत नहीं मिल रही है. उन्होंने बताया कि ठिठुरन भरी सर्दी का यह सिलसिला इस पूरे हफ्ते जारी रहने का अनुमान है, उसके बाद कुछ राहत महसूस होगी.
मुम्बई में न्यूनतम तापमान में गिरावट से बुधवार की सुबह सर्द रही. यहां न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल का अभी तक का सबसे कम तापमान है. आईएमडी के अनुसार, उत्तरी हवाओं के कारण मुम्बई और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में ठंड पड़ रही है. ठंडी हवाओं के कारण राज्य के कई हिस्सों में सर्दी है. अगले कुछ दिनों तक ऐसी स्थिति रहने का अनुमान लगाया जा रहा है.
राजस्थान के ज्यादातर इलाके एक बार फिर कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ गए हैं. पर्यटन स्थल माउंट आबू में बीती मंगलवार रात न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार मैदानी भागों में सीकर में रात का न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में भी रात का न्यनूतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार राज्य के अनेक हिस्सों में सर्दी का दौर अभी जारी रहेगा.
झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में 28 जनवरी व 29 को बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो राज्य के मध्य तथा उतर पश्चिमी भागों में 28 को आंशिक बादल छाए रहेंगे, साथ ही बारिश के भी आसार है. इसके अलावा 29 को राज्य के दक्षिणी, मध्य तथा उतर पश्चिमी भागों में बारिश होने की संभावना है.
रांची के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने झारखंड के मौसम में बदलाव की संभावना जतायी है. पश्चिमी विक्षोभ का असर एक बार फिर झारखंड में दिख रहा है. इससे न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे चढ़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 28 और 29 जनवरी को बारिश हो सकती है.
कश्मीर में मंगलवार को शीतलहर से कुछ राहत मिली और घाटी में ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि श्रीनगर में तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, पिछली रात तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा था. मौसम विभाग के अनुसार दो फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर घाटी में देखने को मिलेगा, जिसके कारण अगले सप्ताह न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहने का अनुमान है.
पंजाब और हरियाणा के कई स्थानों पर मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। नारनौल में पारा 1.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में सामान्य से एक डिग्री कम 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.