14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: यहां होगी बारिश, जानिए UP-दिल्ली सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast Updates: मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट वेदर के अनुसार उत्तरी आंतरिक कर्नाटक पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ उत्तर आंतरिक कर्नाटक पर चक्रवाती परिसंचरण से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक फैली हुई है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण राजस्थान के मध्य भागों पर बना हुआ है. जानें दिल्ली-यूपी सहित देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम

लाइव अपडेट

इन जगहों पर बारिश की संभावना

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल मध्य महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी असम के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.

दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी में आज तेज धूप खिली और अधिकतम तापमान मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने कहा कि यहां कल भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है, अधिकतम और न्यूनतम तापमान 35 और 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से छह डिग्री कम 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (भाषा)

नागपुर में बेमौसम बारिश से भारी नुकसान

नागपुर में कल रात से शुरू हुई बेमौसम बारिश की वजह से भारी तबाही देखने को मिली है . बारिश की वजह से यहां 1 आदमी की मौत हो गयी है जबकि, लगभग 23 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. यह बारिश कल रात को शुरू हुई थी और आज सुबह तक इसका असर आज सुबह तक देखा गया.

अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम

स्काईमेट वेदर की मने तो आने वाले 24 घंटों के दौरान विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तर-पश्चिम तेलंगाना के आसपास के हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश संभव है. इन क्षेत्रों में छिटपुट बर्फबारी की भी संभावना है.

अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक हो सकता है.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यूपी में 11 अप्रैल को अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक हो सकता है, जबकि 12 अप्रैल को उसमें 5 डिग्री का इजाफा होने की संभावना है. 12 से 18 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं 15 से 18 अप्रैल तक न्यूनतम तापमान 27 डिग्री पहुंच सकता है. इसके बाद 19 अप्रैल को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री की गिरावट से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार सुबह आठ बजे के आसपास समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 159 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.

शहर में आसमान साफ रहने और शाम को आंशिक रूप से बादल छाने का पूर्वानुमान

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 49 फीसदी दर्ज की गयी. विभाग ने दिन में शहर में आसमान साफ रहने और शाम को आंशिक रूप से बादल छाने का पूर्वानुमान जताया है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह सुहानी रही और न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार तक मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा. दिन में तेज धूप अपना असर दिखाएगी. दोपहर के वक्त बाहर निकलने वालों को ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ अभी पूरी तरह से बेअसर नहीं हुआ है. इस वजह से कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद आने वाले दिनों में पारा चढ़ना शुरू होगा. ऐसे में 10 अप्रैल तक अधिकतम पारा 35 डिग्री के ऊपर पहुंचने के आसार जताए जा रहे हैं. धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जाएगी.

झारखंड का मौसम

मौसम केंद्र रांची के मुताबिक 9 अप्रैल को राज्य के मध्य (राजधानी और आसपास) और पूर्वी हिस्से में बारिश हो सकती है. गर्जन और वज्रपात का भी पूर्वानुमान किया गया है. इसके बाद मौसम शुष्क हो जायेगा. वहीं 8 अप्रैल को राजधानी और आसपास के इलाकों में आकाश में बादल छाये रहेंगे. इससे लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत रहेगी.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश के मौसम में अप्रैल में भी बदलाव का सिलसिला जारी है. प्रदेश में बारिश के बाद अब जहां मौसम के तेवर तल्ख हो रहे हैं और दिन में धूप अपना असर दिखा रही है, वहीं रात में पारे में गिरावट देखी जा रही है. मौसम में ये बदलाव लोगों की सेहत पर भी भारी पड़ रहा है. लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार तक मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा. दिन में तेज धूप अपना असर दिखाएगी. दोपहर के वक्त बाहर निकलने वालों को ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.

इन राज्यों में बारिश के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों और केरल में एक या दो जगह मध्यम बारिश के आसार हैं.

कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार गुजरात और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना नजर आ रही है. उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. उत्तर पश्चिमी मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है.

यहां हुई बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम और ओडिशा में एक या दो स्थानों पर हल्की दो मध्यम बारिश हुई. कर्नाटक, गुजरात के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, केरल और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में 1 या 2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें