लाइव अपडेट
दिल्ली के कुछ इलाकों में होगी बारिश
उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली और पूर्वी दिल्ली (नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादीली, मॉडल टाउन) के कुछ स्थानों और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की तीव्रता वाली बारिश और तेज़ हवाएं चलेंगी. यह जानकारी आईएमडी ने दी.
केरल में एक दो दिन में मानसून का हो जाएगा आगमन, आईएमडी ने दी जानकारी
आईएमडी वैज्ञानिक आरके जेनामणि अरब सागर के निम्न दबाव के बारे जानकारी देते हुए कहा, आज रात तक एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. उन्होंने कहा, केरल में 1-2 दिनों में मानसून का आगमन हो जाएगा.
Tweet
तमिलनाडु और पुडुचेरी में अधिकतम तापमान 40 के पार
तमिलनाडु में अधिकतम तपमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 39°C-41°C तक रिकॉर्ड की गयी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 2°C-4°C ऊपर रहने की संभावना है. अगले दो दिनों के दौरान हीटवेव की स्थिति रहने की संभावना है.
दक्षिण-पूर्व में चक्रवाती तूफान में तेज होने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर दबाव के लगभग उत्तर की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान अरब सागर के पूर्व-मध्य और आसपास के दक्षिण-पूर्व में एक चक्रवाती तूफान में तेज होने की संभावना है
हजारीबाग में मेघ के साथ गर्जन और बारिश
आने वाले दो से तीन घंटोंके दौरान हजारीबाग जिले के कुछ हिस्सों में हल्के से माध्यम दर्जे की मेघ, गर्जन तथा वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है.
झारखंड में कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी की माने तो झारखंड में आज दोपहर से लेकर शाम तक बादल छाए रह सकते हैं. जबकि, आने वाले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदा-बांदी होने की संभावना
राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में रात तक हल्की बारिश व बूंदा-बांदी होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, कल सुबह 08:30 बजे से पिछले 24 घंटे में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में रात तक हल्की बारिश व बूंदा-बांदी होने की संभावना है.
अरब सागर पर निम्न दबाव का क्षेत्र
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि गुजरात में दक्षिणी पोरबंदर में दक्षिणपूर्व अरब सागर पर निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ सकता है और चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. मौसम विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि निम्न दबाव का क्षेत्र सुबह 05:30 बजे पश्चिम-दक्षिणपश्चिम गोवा से करीब 920 किलोमीटर, दक्षिण-दक्षिणपश्चिम मुंबई से 1,120 किमी, दक्षिण पोरबंदर से 1,160 किमी और पाकिस्तान में दक्षिण कराची से 1,520 किलोमीटर पर बना हुआ था.
तापमान में होगी वृद्धि
आईएमडी के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है. अगले 48 घंटों के दौरान मध्य भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है और इसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.
अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश संभव है. जबकि, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो जगहों पर तेज बारिश की संभावना जताई गयी है.
बिहार में कैसा रहेगा आज का मौसम
आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार आज भी हीटवेभ की चपेट में रह सकता है. हीटवेभ की वजह से लू चलने के आसार बने हुए हैं. विशेष रूप से अररिया, सुपौल, खगड़िया, शेखपुरा, भागलपुर और बांका में कुछ स्थानों पर भीषण तो कुछ स्थानों पर सामान्य लू चलने का पूर्वानुमान है. आइएमडी पटना ने इन जगहों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है.