मुख्य बातें
गर्मी का मौसम की शुरुआत होने से देश के कई हिस्सों पर गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. देश के उत्तरी भाग में तापमान की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. दूसरी ओर बिहार के कई जिलों में मौसम शुष्क होने के साथ ही आसमान में हल्के बादल छाये हुए हैं मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बिहार में मौसम बदलने का अनुमान लगाया जा रहा है. झारखंड में मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि 15 से 20 अप्रैल तक झारखंड के उत्तर-पूर्वी हिस्से में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान वज्रपात की भी संभावना बनी रहेगी. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…
