मुख्य बातें
Weather News updates Bihar, Jharkhand, Delhi, NCR, Uttar Pradesh, Rajasthan, MP: पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश के कई इलाकों में बारिश हो रही हैं. जबकि कई जिलों में बारिश की संभावना भी है. उत्तरी और पूर्वी भारत में खासतौर पर तेज हवाओं के साथ, बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिन और प्रदेश में मौसम का मिजाज खराब रहने की संभावना बनी हुई हैं. दक्षिण पश्चिम से लेकर प्रदेश के पूर्वोत्तर के कई जिलों में अगले तीन दिन अंधड़ के साथ बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. दरअसल, दक्षिणी अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके लगातार प्रभावी होने की संभावना है. जल्द ही यह सिस्टम गहरे निम्न दबाव में तब्दील हो जाएगा. जिससे दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार में मंगलवार को भी मौसम के तेवर तल्ख ही रहेंगे. तेज बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं. 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती हैं. वहीं, मौसम विभाग ने झारखंड में नौ मई तक कई हिस्से में गर्जन के साथ बारिश और वज्रपात का पूर्वानुमान किया है. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें इस लाइव ब्लॉग पर…
