8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीं रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह, दो बार कोरोना को दी थी मात, मौत से पूरे प्रदेश में शोक

No More Virbhadra Singh: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह का निधन हो गया है. शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में सुबह करीब 3 बजकर 40 मिनट में उन्होंने अंतिम सांस ली. बता दें, दोबारा कोरोना पॉजिटिव हो जाने के बाद उन्हें आईजीएमसी में भर्ती कराया गया था. लेकिन तमाम उपाये के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका

No More Virbhadra Singh: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह का निधन हो गया है. शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में सुबह करीब 3 बजकर 40 मिनट में उन्होंने अंतिम सांस ली. बता दें, दोबारा कोरोना पॉजिटिव हो जाने के बाद उन्हें आईजीएमसी में भर्ती कराया गया था. लेकिन तमाम उपाये के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका. गौरतलब है कि वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद भी संभाला है.

गौरतलब है कि बीते दो महीनों से पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह आईजीएमसी में भर्ती थे. दो बार कोरोना से संक्रमित होने के बाद भी वो ठीक हो गये थे. लेकिन बीते सोमवार को फेफड़ों में संक्रमण होने के कारण उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. जहां उनकी हालत बिगड़ती गई, और गुरुवार अहले सुबह उनकी मौत हो गई. वह 87 साल के थे.

उनके निधन की खबर से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. कांग्रेस पार्टी उनके निधन से आहत है. बता दें, कांग्रेस शासन में 6 बार सीएम रहने का अलावा उन्होंने कई बार केंद्रीय मंत्री पद भी संभाला है. यूपीए सरकार में वो केंद्रीय इस्पात मंत्री थे. वो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय का जिम्मा भी संभाल चुके हैं. कांग्रेस पार्टी के वो बड़े और भरोसेमंद नेताओं में शुमार रहे हैं. जनता के बीच उनकी पैठ भी बेहद मजबूत थी.

वीरभद्र सिंह का जन्म 23 जून, 1934 को बुशहर रियासत के राजा पदम सिंह के घर में हुआ. वो 1983 से लेकर 2012 के बीच वो हिमाचल प्रदेश के 6 बार सीएम रह चुके हैं. 1962 में पहली बार लोकसभा का उन्होंने चुनाव जीता था. इंदिरा गांधी सरकार में भी वो शामिल थे. 1976 से 1977 तक वो इंदिरा गांधी सरकार में केंद्रीय पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री के पद पर रहे थे. उन्हे राजनीति में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु ने लाया था.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel