Viral Video : शादी में बुजुर्गों का आशीर्वाद दूल्हा-दुल्हन की नई जिंदगी की शुरुआत के लिए बहुत ही खास होता है. सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इन दिनों एक चचा के वीडियो की खासी चर्चा हो रही है. वीडियो में चचा अनोखे और जोशीले अंदाज में दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देते दिख रहे हैं जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही. उनके अंदाज ने लोगों को खूब हंसाया और इस आशीर्वाद को ‘तहलका आशीर्वाद’ का नाम सोशल मीडिया यूजर ने दे दिया. देखें क्या है वीडियो में ऐसा खास.
Tehalka Ashirwad 😭 pic.twitter.com/uAr4FAqMNN
— Naveen 🤍 (@naveenydv_post) May 21, 2025
क्या नजर आ रहा है वीडियो में
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बुजुर्ग शादी के मंच पर दूल्हा-दुल्हन के बीच खड़े हैं. कपल आशीर्वाद ले रहा होता है और कैमरामैन वह पल कैप्चर कर रहा होता है. तभी चचा हाथ में नोट लिए झूमने लगते हैं और पूरी महफिल लूट लेते हैं. इससे माहौल हल्का-फुल्का और बेहद मनोरंजक हो जाता है. चचा कपल के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद तो देते हैं, लेकिन साथ ही मस्ती में थिरकने भी लगते हैं. उनके देसी अंदाज में नाचने से खुशी साफ झलकती है.
यह मजेदार वीडियो X यूजर @naveenydv_post ने 21 मई को “तहलका आशीर्वाद” कैप्शन के साथ एक्स पर शेयर किया. अब तक इसे 59 हजार से ज्यादा व्यूज और 400 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. इसपर लोग मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं.