Viral Video: मां-बाप अपने बच्चों की खुशी और अच्छे जीवन के लिए पूरा जीवन संघर्ष करते हैं. वे पूरी कोशिश करते हैं कि उनके बच्चों को किसी चीज की दिक्कत न हो. लेकिन कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो मां-पिता के प्यार और बलिदान को भूलकर इस हद तक नीचे गिर जाते हैं कि यह तय कर पाना मुश्किल हो जाता है उनके लिए किस शब्द का इस्तेमाल करें.
जयपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी मां के अंतिम संस्कार को रुकवाकर चांदी के कंगनों के लिए विवाद किया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि व्यक्ति अपनी मां की चिता पर लेटा हुआ है. लोग उसे हटने के लिए कह रहे हैं, लेकिन वह हटने का नाम नहीं लेता है. वह डिमांड रखता है कि जब तक उसे उसकी मां के चांदी के कंगन नहीं मिलते हैं, तब तक अंतिम संस्कार नहीं होने देगा. उसका कहना है कि वह इस तरह चिता पर लेटा रहेगा, चाहे कितनी भी देर हो जाए, उसे अंतिम संस्कार से कोई मतलब नहीं है, उसे बस चांदी के कंगन चाहिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद लोग उसे समझाने की कोशिश कर रहे हैं. वे कहते हैं कि यह सही समय नहीं है यह सब डिमांड करने का, पर व्यक्ति सुनने का नाम नहीं लेता है. वह इस तरह कई घंटों तक चिता पर लेटा रहता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है.