Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा रहा है कि एक शादीशुदा कपल रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा रहे होते हैं. तभी अचानक दोनों में बहस होना शुरू हो जाता है. विवाद इतना बढ़ जाता है कि पति कुर्सी से उठकर सबके सामने ही अपनी पत्नी पर हाथ उठाने लगता है. वह बड़े ही बेरहमी से अपनी पत्नी को रेस्टोरेंट के फर्श पर गिराकर कभी हाथों से मारता तो कभी पैर से. यह देख वहां मौजूद एक शख्स दौड़कर आता है और व्यक्ति को खींचकर धक्का दे देता, जिससे वह आदमी रेस्टोरेंट के बाहर जाकर गिर जाता है.
इसके बाद वह उसे पैरों से मारना शुरू कर देता है. यह देखकर रेस्टोरेंट में खाना खा रहे सभी लोग खाना छोड़कर बाहर आते हैं और नीचे गिरी महिला के पति को जमकर मारने लगते हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि सभी लोग एक साथ आदमी को जमीन पर लेटाकर हाथों और पैरों से मार रहे हैं. उसकी पत्नी इस दौरान कोने में खड़ी होकर हैरानी से अपने पति को पिटता हुआ देखने लगती है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने पति के व्यवहार पर नाराजगी जताई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया गया है.
Wife beater gets instant karma 💪 pic.twitter.com/7UN4zd3coR
— Jacked! 💀 (@datsjackedup) April 14, 2025
यह भी पढ़े: Viral Video: पुलिस स्टेशन में घुसकर बंदर ने दारोगा को दिया हेड मसाज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल