Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की चलती ट्रेन की सीढ़ियों पर खड़ी है. उसके पीछे एक शख्स खड़ा है जो लड़की का वीडियो बना रहा है. लड़की को देखकर लगता है कि शायद उसकी उम्र 13-14 साल होगी. लड़की ट्रेन की सीढ़ी पर खड़ी होकर बाहर का नजारा देखते हुए एक-एक कर उतरने लगती है. पीछे खड़ा व्यक्ति उसे रोकने की कोशिश करते हुए कहता है कि बहुत स्पीड है, मत उतरो, लेकिन लड़की नहीं मानती है.
वह व्यक्ति से कहती है कि कुछ नहीं होगा…ऐसा बोलकर कूद जाती है. जिसे देख वहां खड़ा आदमी डर जाता है. वह दरवाजे के बाहर आकर लड़की को देखने की कोशिश करता है, पर वह कहीं नहीं दिखती है. जहां लड़की कूदती है, वहीं पटरी के पास रेलवे का एक कर्मचारी भी खड़ा नजर आता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो लखनऊ का है. इस वीडियो को पोस्ट किया है @Abhimanyu1305 नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर.
वीडियो बना रहे व्यक्ति ने लड़की कहा काफी स्पीड है मत उतरो, लेकिन लड़की ने बात नहीं मानी कहा उतर जाऊंगी। और उतर गई।
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) April 12, 2025
वायरल वीडियो लखनऊ क्षेत्र का बताया जा रहा है। pic.twitter.com/hQ9LU6OfSE
यह भी पढ़े: Viral video: वाह रे प्यार, सूटकेस में प्रेमिका, हॉस्टल में एंट्री