8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर से 15 किमी दूर जाने पर नहीं पहनना होगा हेलमेट? जानें वायरल मैसेज का Fact Check

Helmet rules in india, helmet fine charge, viral massage, fact check : क्या घर से बाहर दोपहिया वाहन से निकलने पर अब आपको हेलमेट नहीं पहनना होगा? या अपने एरिया के 15 किमी तक बिना हेलमेट पहने जाने पर चालान नहीं कटेगा? अगर ऐसे-ऐसे मैसेज आपको भी आ रहे हैं तो सावधान हो जाइए. के कल सोशल मीडिया पर इस तरह के मैसेज लगातार आ रहे हैं, जिसके झांसे में लोग आकर अपनी जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं.

Fact check news : क्या घर से बाहर दोपहिया वाहन से निकलने पर अब आपको हेलमेट नहीं पहनना होगा? या अपने एरिया के 15 किमी तक बिना हेलमेट पहने जाने पर चालान नहीं कटेगा? अगर ऐसे-ऐसे मैसेज आपको भी आ रहे हैं तो सावधान हो जाइए. के कल सोशल मीडिया पर इस तरह के मैसेज लगातार आ रहे हैं, जिसके झांसे में लोग आकर अपनी जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं.

न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार आए दिन सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर एक मैसेज सर्कुलर हो रहा है. मैसेज के अनुसार घर से 15 किमी तक की परिधी में जाने के लिए हेलमेट पहनने की जरूरत नहीं है. वहीं इस सर्कुलर का फेक्ट चेक करने वाली संस्था पीआईबी टीम ने चेक किया है.

क्या है मैसेज– वायरल हो रहे मैसेज में लिखा है, ‘अब सभी राज्यों में अभी तक जो हेलमेट चेकिंग चल रही थी, उसे अब कोर्ट ने खारिज कर दिया है.’ मैसेज में आगे लिखा है, ‘सागरकुमार जैन की याचिका पर कोर्ट ने महानगरपालिका के अंतर्गत आने वाली सभी जगहों पर बाइक हेलमेट चेकिंग अभियान पर रोक रहेगी.’

पीआईबी फैक्ट चेक- प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो ने इस पर फैक्ट चेक किया है. पीआईबी ने इस दावे को फेक बताया है. पीआईबी ने फैक्ट चेक कर बताया कि यह दावा फर्जी है और सभी वाहन चालकों को गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट पहनना होगा. बता दें कि हेलमेट नहीं पहनने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.

ये हैं सेफ्टी नियम- नयी गाइडलाइन के मुताबिक, बाइक के दोनों ओर ड्राइवर की सीट के पीछे हैंड होल्ड होंगे. वहीं हेलमेट नहीं पहनने वालों के लिए 1000 रुपये का जुर्माना लगाये जाने का प्रावधान है. इसके साथ ही बाइक के पीछे बैठने वाले लिए दोनों तरफ फुटरेस्ट यानी पायदान अनिवार्य कर दिया गया है.

Also Read: Google Fact Check: तस्वीर असली है या नकली, बतायेगा गूगल

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel