37.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

ठाकरे पर विवादित टिप्‍पणी मामला : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को जमानत, बोले- मैंने कुछ गलत नहीं कहा

Maharashtra CM Slap Remark महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) को थप्‍पड़ मारने संबंधी बयान देने संबंधी मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) को जमानत मिल चुकी है.

Maharashtra CM Slap Remark महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) को थप्‍पड़ मारने संबंधी बयान देने संबंधी मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) को जमानत मिल चुकी है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा कि वह उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी को लेकर नासिक में दर्ज एफआईआर (FIR) में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उद्धव ठाकरे को थप्‍पड़ संबंधी बयान देने पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ पूरे महाराष्ट्र में 36 से ज्‍यादा एफआईआर दर्ज हुई है. वहीं, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का कहना है कि उद्धव ठाकरे सरकार बस चंद दिनों की मेहमान है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नारायण राणे ने महाराष्ट्र के सीएम के खिलाफ ‘थप्पड़’ टिप्पणी पर कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा है. लेकिन, अगर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस कहते हैं कि यह गलत है, तो मैं इसे स्वीकार करूंगा. क्योंकि, वह हमारे मार्गदर्शक हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट में उनके खिलाफ शिवसेना द्वारा दायर किए गए सभी मामलों में फैसला मेरे पक्ष में आया है. यह इस बात का संकेत है कि देश कानून से चलता है. नारायण राणे ने कहा कि मेरी पार्टी के नेता मेरे साथ खड़े हैं और मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. जन आशीर्वाद यात्रा परसों फिर से शुरू होगी.

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि मैं शिवसेना से नहीं डरता और यह सरकार बस कुछ दिनों की मेहमान है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने मुझसे दोस्ती करके मेरा फायदा उठाया. उद्धव ठाकरे सरकार के विरोध के बाद भी मेरी पार्टी भाजपा और सभी नेता मेरे साथ मौजूद थे. मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं. नारायण राणे ने कहा कि मैंने ऐसा क्या बोला था, जिसपर इतना बवाल हुआ. मैं उस शब्द को दोबारा नहीं बोलूंगा, क्योंकि मामला अदालत में है. उन्होंने कहा कि शिवसेना आज अगर बढ़ी है तो उसमें मेरा सबसे ज्यादा योगदान है. उसमें आज के कोई लोग नहीं थे. बता दें कि बॉम्‍बे हाई कोर्ट में नारायण राणे की याचिका पर अगली सुनवाई अब 17 सितंबर को होगी.

Also Read: अफगान में तालिबानी हुकूमत पर बोले सीडीएस बिपिन रावत, भारत किसी भी आतंकी चुनौती से निपटने को तैयार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें