9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal News: फिर हुगली में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

Hooghly Triple Murder News: हुगली में एक बार फिर नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गयी है. पढ़ें विस्तृत समाचार

हुगली: पश्चिम बंगाल के हुगली जिला में संपत्ति विवाद में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गयी है. घटना सोमवार सुबह चंडीतला थाना अंतर्गत नैटी बागानपाड़ा इलाके की है. मृतकों के नाम संजय घोष (45), उनकी पत्नी मिताली घोष (36) और बेटी शिल्पा घोष (17) हैं.

हत्या का आरोप संजय के चचेरे भाई श्रीकांत घोष पर लगा है, जो घटना के बाद से फरार है. घटना की खबर पाकर पुलिस पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल भेज दिया.

पुलिस ने इस ट्रिपल मर्डर केस में श्रीकांत घोष के भाई तपन घोष को गिरफ्तार किया है. उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. गुस्साये स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद श्रीकांत घोष के घर पर पथराव किया.

  • हुगली जिला में बड़े भाई, भाभी और भतीजी को मार डाला

  • संपत्ति विवाद का मामला बता रही है हुगली जिला की पुलिस

  • सिंगूर में भी हुई थी एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या

हालांकि, पुलिस ने तत्काल लोगों को समझा-बुझाकर हालात को नियंत्रण में ले लिया. हत्यारोपी की तलाश जारी है. चार दिन पहले (दो दिसंबर) को जिले के सिंगूर के नंदा इलाके में भी एक ही परिवार के चार लोगों की संपत्ति विवाद के कारण हत्या कर दी गयी थी. सिंगूर हत्याकांड में अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

Also Read: West Bengal News: हुगली में एक ही परिवार के चार सदस्यों की नृशंस हत्या

विकास घोष नाम के स्थानीय निवासी ने बताया कि श्रीकांत घोष सात-आठ महीने पहले मुंबई से आया था. तभी से वह अवसादग्रस्त दिख रहा था. वह किसी से बातचीत भी नहीं करता था. उसने कभी भी किसी से अपनी जमीन की समस्या का जिक्र तक नहीं किया था.

उन्होंने सुबह सुना कि श्रीकांत ने सबसे पहले अपने चचेरे भाई संजय घोष को सावल से मारा. उस समय उसकी भाभी मिताली रसोई बनाने के लिए सब्जियां काट रही थी. पति के ऊपर हो रहे हमले को देखकर मिताली उसे रोकने का प्रयास किया, तब श्रीकांत ने सावल और अन्य हथियारों से भाभी की हत्या कर दी.

Also Read: West Bengal News: पश्चिम बंगाल के नदिया में बड़ा सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत, कई घायल

संजय और मिताली की बेटी शिल्पा ने भागने की कोशिश की, तो उसे भी सावल से मार कर जख्मी कर दिया. इसके बाद उसने कथित तौर पर उनकी भी हत्या कर दी. घटना के बाद श्रीकांत फरार हो गया. गांववासियों ने कई जगहों पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.

एक अन्य पड़ोसी पल्लब मन्ना ने कहा कि वे लंबे समय से संपत्ति को लेकर आपस में झगड़ रहे थे. श्रीकांत ने संपत्ति विवाद के कारण ही सबको मार डाला.चंडीतला थाना की पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए श्रीकांत के भाई तपन घोष को गिरफ्तार कर लिया है.

संपत्ति विवाद में हुई हत्या: एसपी

हुगली जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह घटना संपत्ति के विवाद के कारण हुई है. मामले की जांच की जा रही है. ट्रिपल मर्डर केस के मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel