9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन के दौरान भी टीकाकरण में न आए कमी, वैक्सीनेशन में लगे कर्मियों को दूसरे काम में न लगाएं : PM मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) और उससे बचाव के उपायों पर एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री को उन 12 राज्यों के के बारे में बताया गया जहां एक्टिव मामले एक लाख से ज्यादा हैं. मोदी ने उन जिलों की भी समीक्षा की जहां से हर दिन ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य ढांचे को दुरूस्त करने में राज्यों को सहयोग और मार्गदर्शन दिया जाना चाहिए.

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) और उससे बचाव के उपायों पर एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री को उन 12 राज्यों के के बारे में बताया गया जहां एक्टिव मामले एक लाख से ज्यादा हैं. मोदी ने उन जिलों की भी समीक्षा की जहां से हर दिन ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य ढांचे को दुरूस्त करने में राज्यों को सहयोग और मार्गदर्शन दिया जाना चाहिए.

बता दें कि महाराष्ट्र, दिल्ली छत्तीसगढ़ सहित देश के 12 राज्यों में संक्रमण के मामले सबसे अधिक हैं. इन्हीं राज्यों में 70 फीसदी से ज्यादा एक्टिव मामले भी हैं. प्रधानमंत्री ने दवाओं और वैक्सीन को लेकर भी कुछ जरूरी निर्देश दिये हैं. पीएमओ की ओर से बताया गया कि राज्यों को संवेदनशील होकर वैक्सीनेशन की गति को बनाए रखना होगा.

बैठक में प्रधानमंत्री को कोरोना से अत्यधिक प्रभावित जिलों की जानकारी दी गयी और बताया गया कि राज्यों की ओर से स्वास्थ्य ढांचे में तेजी लायी जा रही है. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, रेल मंत्री पीयूष गोयल, मनसुख भाई मंडविया सहित कई केंद्रीय मंत्रीऔर शीर्ष अधिकारी मौजूद थे.

Also Read: दिल्ली को मिली 700 टन से ज्यादा ऑक्सीजन, पीएम मोदी को पत्र लिखकर सीएम केजरीवाल ने जताया आभार, बोले- अब बेड की संख्या बढ़ाएं अस्पताल

प्रधानमंत्री ने समीक्षा बैठक में दवाइयों की उपलब्धता की भी जानकारी ली. मोदी को रेमडेसिविर सहित अन्य आवश्यक दवाइयों का उत्पादन बढ़ाने संबंधी प्रयासों से अवगत कराया गया. मोदी ने इस दौरान टीकाकरण अभियान की प्रगति के साथ ही अगले कुछ महीनों में टीकों का उत्पादन बढ़ाने की बात भी कही. राज्यों को 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

टीके की बर्बादी की भी दी गयी जानकारी

पीएम मोदी को बताया गया कि राज्यों को अब तक 17.7 करोड़ वैक्सीन भेजे गये हैं. 45 वर्ष से अधिक उम्र के 31 प्रतिशत पात्र लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. राज्यों में वैक्सीन की बर्बादी के बारे में भी पीएम मोदी को बताया गया. मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद टीकाकरण के लिए नागरिकों को सुविधा दी जानी चाहिए. टीकाकरण में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों को अन्य कर्तव्यों के लिए डायवर्ट नहीं किया जाना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना वायरस के मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. गुरुवार को 4,12,262 नये मामले दर्ज किये गये. वहीं, इस संक्रमण से 3,980 और लोगों की मौत हो गयी. देश में संक्रमण के कुल मामले 2,10,77,410 हो गये हैं. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2,30,168 पर पहुंच गया है. देश में एक्टिव मामले 35,66,398 हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.92 प्रतिशत है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें