18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शशि थरूर, पत्रकार राजदीप समेत अन्य की गिरफ्तारी पर लगी रोक, 26 जनवरी हिंसा पर गलत ट्वीट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात

नोएडा पुलिस ने कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor), पत्रकार राजदीप सरदेसाई (Journalist Rajdeep Sardesai), मृणाल पांडे और जफर आगा के खिलाफ FIR दर्ज किया था. इन लोगों पर आरोप था कि इन्होंने गणतंत्र दिवस (Republic Day)के मौके पर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गलत जानकारी शेयर कर हिंसा फैलाने का काम किया.

देश की सर्वोच्च न्यायालय ने 26 जनवरी को हुई हिंसा को लेकर ट्वीट कर कथित तौर पर लोगों को गलत जानकारी देने के मामले में दर्ज FIR में सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) , राजदीप सरदेसाई (Rajdeep Sardesai) , मृणाल पांडे एवं अन्य की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की बेंच ने यह फैसला सुनाया.

बता दें कि किसानों के ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के दौरान लोगों के गलत जानकारी देने के मामले में कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. मामले की सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी कारवां पत्रिका के संपादक विनोद जोस के लिए पेश हुए. उन्होंने तर्क दिया कि याचिकाकर्ता ने केवल तथ्यों को रिपोर्ट किया और प्रस्तुत किया कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने का सवाल ही नहीं उठता.

Also Read: Delhi Violence: दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, कहा- कैलिफोर्निया में रहने वाली महिला कर रही थी मदद

मालूम हो कि नोएडा पुलिस ने कांग्रेस नेता शशि थरूर(Shashi Tharoor), पत्रकार राजदीप सरदेसाई (Journalist Rajdeep Sardesai), मृणाल पांडे और जफर आगा के खिलाफ FIR दर्ज किया था. इन लोगों पर आरोप था कि इन्होंने गणतंत्र दिवस (Republic Day)के मौके पर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गलत जानकारी शेयर कर हिंसा फैलाने का काम किया. कुल 8 लोगों के खिलाफ ये FIR हुई थी. अभिजीत मिश्रा नाम के एक शख्स की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज एफआईआर दर्ज की गयी थी.

मालूम हो कि मोदी सरकार द्वारा लाये गये तीन नये कृषि कानूनों को लेकर किसानों का राधानी दिल्ली में पिछले 2 महीनों से ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे हैं. वहीं 26 जनवरी को किसानों ने राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाला था. ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हिंसा भी हुई थी, जिसमें 300 से ज्यादा दिल्ली पुलिस के जवान घायल हुए थें. वहीं किसानों को भी चोटें आयीं थीं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel